GMCH STORIES

सडक पर घायल पडे युवक को सांसद रावत ने अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया

( Read 3325 Times)

02 Mar 25
Share |
Print This Page
सडक पर घायल पडे युवक को सांसद रावत ने अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया

उदयपुर। सांसद मन्नालाल रावत ने शनिवार रात को मानवता का परिचय देते हुए ओडा मार्ग पर सडक पर घायल पडे एक युवक को हॉस्पीटल पहुंचाया और उसके उपचार के संबंध में डॉक्टरों से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।

सांसद मन्नालाल रावत शनिवार को बांसवाडा जिले के दौरे पर थे। रात को वे उदयपुर लौट रहे थे तब ओडा पुलिया के पास एक युवक घायल अवस्था में पडा था। उसके साथ युवक भी था जो मदद के लिए वाहनों को रोकने का इशारा कर रहा था, लेकिन कोई भी चालक वाहन नहीं रोक रहा था। उसी दौरान सांसद मन्नालाल रावत भी उधर से गुजर रहे थे। युवक को देखकर उन्होंने चालक को गाडी रोकने को कहा। नीचे उतरकर युवक से पूछा तो उसने बताया कि कोई अज्ञात कार मोटरसाईकिल को टक्कर मारकर चली गई है। दो जनों में से लालचंद पुत्र पांचालाल मीणा निवासी कातडीफला देवपुरा घायल था जिसके पैर और हाथों पर गंभीर चोट आई। इस पर सांसद रावत ने अपने गार्ड की मदद से उन्हें अपने वाहन में बिठाया और हिरणमगरी सेक्टर 6 स्थित सेटेलाइट अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों को दिखाया और उसे भर्ती करवाया। बताया गया कि दोनों युवक मजदूरी करके उदयपुर से मोटरसाइकिल द्वारा अपने गांव लौट रहे थे। सांसद रावत ने नागरिकों से अपील की है कि रास्ते में कोई घायल दिखे तो उसे मदद करें और अस्पताल पहुंचाने का प्रयास करें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like