उदयपुर के रिकॉर्ड होल्डर चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा ने मकर संक्रांति के अवसर पर लिखने की चौक से सूक्ष्मुजारों से उकार कर 6 अद्भुत कलाकृतियां बनाई हैं। इन कलाकृतियों में तिरंगे रंगों से देशभक्ति और एकता का संदेश दिया गया है। पतंग पर पूछ भी लगाई गई है और कान की आकृति भी बनाई गई है, साथ ही बेटी बचाओ का संदेश भी दिया गया है। इन सूक्ष्म कलाकृतियों को उड़ाकर मकर संक्रांति पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।