उदयपुर: श्री विश्वकर्मा मेवाड़ा सुथार महासभा, संभाग उदयपुर की एक विशेष बैठक श्री विश्वकर्मा भवन, अदकालिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष शंकरलाल जी सुथार ने की।
बैठक का मुख्य विषय आगामी शीतकालीन अवकाश में सलूंबर में होने वाली संभाग स्तरीय सामाजिक खेलकूद प्रतियोगिता थी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए कार्य समितियों का गठन किया गया। साथ ही, प्रतियोगिता के लिए निमंत्रण पत्रिका का विमोचन और खिलाड़ियों के लिए खेल पोशाक का अनावरण भी किया गया।
बैठक में संभागीय महासचिव कन्हैयालाल झाड़ोल, खेलमंत्री हरिकिशन जी, छप्पन, मेवल, वागड़, खेरवाड़ा, केसरिया, वैरघटा आदि क्षेत्रों के अध्यक्ष, और अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिता समाज के लोगों को एक साथ लाने और उनके बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देने का एक अच्छा अवसर प्रदान करेगी।