उदयपुर। स्वामी शरणम् शिक्षण संस्थान व रेड क्रॉस सोसायटी उदयपुर द्वारा आयोजित की ओर से महाकालेश्वर मंदिर से मेराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
निदेशक डॉ. सुभाष राजक ने बताया कि मेराथन दौड महाकालेश्वर मन्दिर से प्रारम्भ होकर रानी रोड, होते हुए फतहसागर की पाल तक सम्पन्न हुई। जिसमें एस. एस. कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन, उमरडा की लगभग 40 छात्राध्यापिकाओं ने प्राध्यापक शिव प्रसन्न सिंह दहिया, पूर्णेश कोठारी एवं श्रीमती अनुराधा गौड के नेत्त्व में भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात् छात्राध्यापिकाओं ने नीमच माता के दर्शन किये।