उदयपुर | 25 वर्षों तक मेवाड़ के प्रधानमंत्री रहे ठाकुर अमरचंद बड़वा की 304 वी जन्म जयंती समारोह की अंतिम तैयारी बैठक लोकजन सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा के निवास शोभागपुरा में हुई । चार आयोज्य कार्यक्रमों की शुरुआत सोमवार 22 जुलाई ( श्रावण कृष्ण प्रतिपदा) को शोभागपुरा सौ फिट रोड़ पर प्रस्तावित "बड़वा चौराहा" पर ठाकुर अमरचंद बड़वा के आदमकद चित्र पर पुष्पांजलि व जयघोष पश्चात वाहन रैली निकाली जाएगी जो गंगु कुण्ड स्थित उनकी छतरी पर समाप्त होगी । जहां पुष्पांजलि व जनसभा मे इतिहासकार ठा अमर चंद बड़वा के चरित्र व कार्यों का वर्णन करेगें।
कार्यकारिणी ने अपरिहार्य परिस्थिति का संज्ञान लेते हुए सर्वसम्मति से परिवर्तित शेष तीन कार्यक्रमों को मंजूरी दी जिसके तहत रविवार 28 जुलाई को हाथीपोल पर उदयपुर का मानचित्र बना आतिशबाजी करने , रविवार 4 अगस्त 2024 को प्रातः. 8:00 बजे रेल्वे स्टेशन के सामने तोपमाता बुर्ज पर एकमात्र सुरक्षित रही लोडची तोप पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा "सेनापति को सैनिक सलाम" कार्यक्रम व सोमवार 5 अगस्त को जनार्दन राय नागर विद्यापीठ विश्वविद्यालय मे स्थापित "बड़वा शोध पीठ" के सांझे मे "ठाकुर अमरचंद बड़वा कालीन मेवाड़ का पर्यावरण" विषय पर संगोष्ठी एवं ठा. अमरचंद बड़वा पर लिखी प्रथम पुस्तक को आम जनता हेतु रिलीज करना स्वीकृत किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे प्रो विमल शर्मा ने समर्पित कोर टीम का साधुवाद करते हुए उक्त कार्यक्रम के साथ संस्थान के "सेमल बचाओ अभियान" अंतर्गत कपासन से पौधे लाने व लगाने की कार्ययोजना प्रस्तुत की । आभार संस्थापक महासचिव जयकिशन चौबे ने व्यक्त किया ।
मीटिंग मे डा. राजेन्द्र नाथ पुरोहित , डा जयराज आचार्य, डा. कुलशेखर व्यास, गणेश लाल नागदा, हाजी सरदार महोम्मद, अविनाश खटीक, सुरेश चंद्र चौहान, नरेन्द्र उपाध्याय , मनोहर लाल मुंदड़ा, सुरेश तंबोली, राजमल चौधरी , ओम प्रकाश माली, हेमलता हाड़ा, कंचन साहू, डा. रमाकांत शर्मा, गोविन्द लाल ओड़, चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा, हरि प्रसाद शर्मा ने भी कार्यक्रम संबंधित अपने अपने सुझाव दिये।