उदयपुर । राजकीय आयुर्वेद औषधालय नयागांव बिरोठी में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। औषधालय प्रभारी डॉ. प्रियंका कांवत ने बताया कि शिविर में 87 जनों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए डॉ. कांवत ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना कई बातों पर निर्भर करता है। इसके लिए खानपान, रहनसहन, वातावरण आदि को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद में बताएं सिद्धान्तों पर चलना चाहिए। डॉ. कांवत ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य से तात्पर्य किसी व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक स्वास्थ्य से है। हम सकारात्मक रहकर और ध्यान लगाकर अपने मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रख सकते हैं। इस अवसर पर ‘एक पेड मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।