GMCH STORIES

सेंट ग्रिगोरियस स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर से लहराया परचम

( Read 3921 Times)

25 May 24
Share |
Print This Page

सेंट ग्रिगोरियस स्कूल के विद्यार्थियों ने फिर से लहराया परचम

उदयपुर। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम में शहर के प्रतिष्ठित सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने फिर अपनी सफलता का परचम लहराया। कक्षा दसवीं की छात्रा आयुष्मा शर्मा ने 97.4 प्रतिशत एवं कक्षा बारहवीं की छात्रा अनुष्का तुली ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया।
सम्यक चित्तौड़ा (विज्ञान संकाय) , तनय तातेड़ (वाणिज्य संकाय) एवं अनुष्का तुली (कला संकाय) के टॉपर्स रहे। इनके साथ गौतम जाट 94.6 प्रतिशत, सम्यक चित्तौड़ा 94.4 प्रतिशत, चेष्टा कोठारी 94 प्रतिशत, विदिता सुमन 94 प्रतिशत, महिका व्यास 94 प्रतिशत, वंश गहलोत 93.8 प्रतिशत, हिमांशी मेहता 93.8 प्रतिशत, ईशान्वी शर्मा 93.8 प्रतिशत, चित्राक्षी जैन 93.6 प्रतिशत, दिशा बडाला 93.6 प्रतिशत , नील गुप्ता 93 प्रतिशत, नीति जैन 92.2 प्रतिशत, निलय कुमार श्रीवास्तव 92.2 प्रतिशत , नमन पोखरना 92.2 प्रतिशत , प्रथम पाराशर 91.6 प्रतिशत , याशिका झिरिवर 91 प्रतिशत, जनिष्का असवानी 91 प्रतिशत , लतिका जोशी 91 प्रतिशत, अशरिता कुलश्रेष्ठ 90.8 प्रतिशत,आशवी पानेरी 90.6 प्रतिशत, प्रखर राठी 90.6 प्रतिशत, नैतिक जैन 90 प्रतिशत और गर्वित सोनी 90 प्रतिशत या अधिक अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट परिणाम दिया।
कक्षा दसवीं में कुल 106 और बारहवीं में कुल 36 छात्रों ने विशेष योग्यता , कक्षा दसवीं में 178 और बारहवीं में 82 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और कक्षा दसवीं में 27 व बारहवीं में 17 बच्चों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती शुभा जोस ने विद्यालय प्रबंधन और संपूर्ण विद्यालय परिवार की ओर से मेधावी विद्यार्थियों के समर्पण और कठिन परिश्रम द्वारा अर्जित सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like