GMCH STORIES

खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा 11 से 17 मई तक

( Read 2814 Times)

04 May 24
Share |
Print This Page

खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा 11 से 17 मई तक


उदयपुर  राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 11 मई से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी अजीत जैन ने बताया की चयन स्पर्धा में भाग लेने हेतु खिलाड़ी अपना आवेदन राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट आरएसएससी डॉट इन से डाउनलोड कर आवेदन सचिव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, सवाई मानसिह स्टेडियम जयपुर को 8 मई तक डाक-कुरियर द्वारा भिजवाना सुनिश्चित करें।
यह रहेगी चयन प्रक्रिया
जिला खेल अधिकारी अजीत जैन ने बताया कि बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर, बालक तीरंदाजी अकादमी उदयपुर, डुंगरपुर, बालिका हॉकी अकादमी अजमेर, बालक हॉकी अकादमी जयपुर, बालक कबडड्ी अकादमी करौली, बालक व बालिका कबड्डी अकादमी चुरू, बालक कब्बड्डी अकादमी (प्रस्तावित) (डीडवाना) नागौर के लिए चयन स्पर्धा के तहत 11 मई को पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट आदि एवं 12 मई को खेल कौशल एवं आरएचपीएसटीसी किया जाएगा।
इसी प्रकार बालक वॉलीबॉल अकादमी झुंझुनू, बालिका वॉलीबॉल अकादमी जयपुर, बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर, बालक साइकिलिंग अकादमी बीकानेर के लिए चयन स्पर्धा के तहत 12 मई को पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट इत्यादि एवं 13 मई को खेल कौशल एवं आरएचपीएसटीसी किया जाएगा। वहीं बालक एथलेटिक्स अकादमी गंगानगर, बालिका एथलेटिक्स जयपुर, बालक हैंडबॉल अकादमी, जैसलमेर, बालिका हैण्डबॉल अकादमी, जयपुर हेतु चयन स्पर्धा के तहत 13 मई को पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट इत्यादि एवं 14 मई को खेल कौशल एवं आरएचपीएसटीसी किया जाएगा। पैरा खेल अकादमी एथलेटिक्स व पावर लिफ्टिंग जयपुर बालक वर्ग हेतु चयन स्पर्धा के तहत 14 मई को पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट इत्यादि एवं 15 मई को खेल कौषल एवं आरएचपीएसटीसी किया जाएगा। बालक बास्केटबॉल अकादमी जैसलमेर, बालक बास्केटबॉल अकादमी (सीनियर वर्ग) जयपुर, बालिका बास्केटबॉल अकादमी जयपुर, बालिका फुटबॉल अकादमी कोटा, बालक फुटबॉल अकादमी जोधपुर हेतु चयन स्पर्धा के तहत 14 मई को  पंजीकरण, मेडिकल, बैट्री टेस्ट इत्यादि एवं 15 मई को खेल कौशल एवं आरएचपीएसटीसी किया जाएगा। प्रत्येक चयन स्पर्धा का समय 9.30 बजे से 12.30 तक रहेगा।
खेल अकादमी चयन के लिए पात्रता :
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इसके लिए निर्धारित पात्रतानुसार खिलाड़ियों की आयु दिनांक 1 जुलाई 2024 को बालक वर्ग में न्यूनतम 14 वर्ष तथा अधिकतम 18 वर्ष तथा बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष तथा अधिकतम 17 वर्ष एवं बास्केटबाल में बालक सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 20 वर्ष के मध्य रखा जाना प्रस्तावित है। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों के विद्यमान प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 20 वर्ष होगी तथा बास्केटबाल सीनियर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होगी। अभ्यर्थी किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित नही होना चाहिए। चयन पश्चात गंभीर बीमारी एवं अन्य बिमारी पाये जाने पर अकादमी से निष्कासित कर दिया जावेगा। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित खिलाड़ी और अभिभावक व प्रशिक्षक की होगी। खिलाडी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
खेल अकादमी में प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को परिणाम व अनुशासन के आधार पर प्रशिक्षकों-प्रभारियों की अनुशंसा पर चयन उनकी खेल उपलब्धियों एवं खेल की प्रवीणता तथा बैटरी टेस्ट में प्राप्तांकों के आधार पर एवं सम्भावित चयनित खिलाडियो का अन्तिम चयन उच्च प्रदर्शन खेल प्रशिक्षण और पुनर्वास केंद्र जयपुर पर करवाकर चयन किया जायेगा। चयन स्पर्धा एक खेल की दो दिन में मुख्यालय पर आयोजित होगी एवं सीनियर बालक बास्केटबाल अकादमी जयपुर व जैसलमेर में प्रवेश हेतु नेशनल मेडलिस्ट खिलाडियों को ही रखा जायेगा। जिसमें एसजीएफआई मेडलिस्ट, विश्वविद्यालय जोनल मेडलिस्ट, सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का मेडलिस्ट, ओपन नेशनल मेडलिस्ट सम्मिलित है। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को यात्रा, आवास एवं भोजन का स्वयं अपने स्तर पर वहन करना होगा एवं खिलाडी स्वयं की जिम्मेदारी पर चयन स्पर्धा में सम्मिलित होगा। चयन स्पर्धा के समय अपने मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे व स्पर्धा में खेल किट में उपस्थित होना आवश्यक है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Sports News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like