GMCH STORIES

नव निर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान

( Read 1589 Times)

26 Feb 24
Share |
Print This Page

नव निर्वाचित विधायकों का हुआ सम्मान

उदयपुर। जय हनुमान राम चरित मानस प्रचार समिति ट्रस्ट संस्थापक पंडित सत्यनारायण चौबीसा एवं बीइंग मानव सेवा संस्थान के संस्थापक मुकेश माधवानी के संयुक्त तत्वावेधान में अशोका पैलेस सभागार में आयोजित नव निर्वाचित विधायक सम्मान समारोह का आयोजन अशोका पैलेस सभागार कक्ष में उपस्थित विधायकों एवं गणमान्य नागरिको विभिन्न संगठन संस्थाओ पदाधिकारियो के सानिध्य मे विधि विधान पूर्वक आयोजित किया गया।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम मुख्य समन्वयक कुंवरविजय सिंह कच्छवाहा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्मल पण्डित, वरिष्ठ अथिति समाजसेवी श्याम एस सिंघवी, डॉ. ओपी महात्मा, सीताराम वीरवाणी, हिम्मत सिंह देवड़ा, कमलेंद्र सिंह पंवार मुख्य अतिथि एडवोकेट निर्मल पंडित थे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विष्णु शर्मा हितेषी ने की कार्यक्रम मे उदयपुर शहर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा मावली विधायक पुष्करलाल डांगी उपस्थित थे जिनका संस्थापक पंडित सत्यनारायण चौबीसा मुकेश माधवानी ने शानदार उपर्णा  मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर अंतरात्मा से भव्य स्वागत सत्कार करके उदयपुर संभाग के चहुमुखी विकास की मंगलकामनाएं की संभाग के अन्य आमंत्रित विधायक माननीय मंत्री संभाग में अन्य विभिन्न जनसेवी कार्यो में व्यस्त होने से समारोह में आने में असमर्थ रहे फिर भी उन्होंने संस्था के द्वारा आयोजित इस विधायक सम्मान को सहर्ष स्वीकार करते हुए अपने शुभकामनाएं एवं आमंत्रण के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका पूर्ण सहयोग आशीर्वाद संस्था के साथ रहेगा समझ में नारायण सेवा संस्था के संस्थापक वरिष्ठ समाज सेवी कैलाश मानव द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का वचन डॉ.ओपी महात्मा ने किया।

समारोह मे समाजसेवी डॉ.सुनील शर्मा, डॉ.मनोज भटनागर, प्रेमशंकर श्रीमाली,निलेश चौबीसा,राजा भंडारी, वीरेंद्रसिंह यदुवंशी,भेरूसिंह राणावत,धर्मपाल जाट,सुनील कालरा,लक्ष्मण गौराणा,नारायण वैष्णव,मेवरान खींची, प्रदीप साहू,बसंती वैष्णव,रीना यदुवंशी,नीलिमा बारणा, प्रेमलता कुमावत, विधि सोनी सहित सैंकड़ो श्रोतागण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे सभी ने समारोह समापन के बाद अल्पाहार ग्रहण किया। यह जानकारी कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक कुंवरविजय सिंह कच्छवाहा ने दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like