GMCH STORIES

रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन दिवस सम्मान समारोह आयोजित

( Read 1953 Times)

16 Feb 24
Share |
Print This Page

रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन दिवस सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या और इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब अशोका, रोटरी क्लब मींरा के संयुक्त तत्वावधान में ऐश्वर्या कॉलेज परिसर में बसंत पंचमी महोत्सव एवं रोटरी इंटरनेशनल फाउंडेशन दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
क्लब अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई और रोटरी संस्थापक पॉल हैरिस को नमन कर फोर वे टेस्ट का वाचन किया गया। तत्पश्चात कविता पाठन की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और उनके माध्यम से बसंत ऋतु स्वागत, महिला स्वास्थ्य और कैंसर बीमारी के जागरूकता भी की गई और उत्तम प्रस्तुति देने वाले कवियों को पुरूस्कृत किया गया। बसंत ऋतु के स्वागत में पीले रंग की थीम पर रैंप वॉक शो का आनंद लिया गया, विजेताओं को मिस्टर एण्ड मिस शनशाईन के खिताब से नवाजा गया।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्मल कुनावत ने बताया कि पूरी दुनिया में 23 फरवरी को रोटरी इन्टरनेशनल के संस्थापक पॉल हैरिस के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है और यह सराहनीय है कि युवा क्लब रोटरैक्ट इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उन्होंने स्थानीय रोटरी क्लबों द्वारा नामित समाज सेवा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। रोटरी क्लब अशोक के अध्यक्ष मुकेश माधवानी और रोटरी मीरा की अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष स्वीटी छाबड़ा उनकी स्मृति में केक काटा और प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका निभाई।
उदयपुर के 12 रोटरी क्लब्स एक इनरव्हील और एक रोटरेक्ट क्लब ने भाग लिया। रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब मीरा, इनरव्हील क्लब, रोटरी क्लब एलीट, रोटरी क्लब अशोका, रोटरी क्लब युवा, रोटरी क्लब उद्यम, रोटरी क्लब पन्ना, रोटरी क्लब उदय, रोटरी क्लब मेवाड़,रोटरी क्लब हेरिटेज, ने समाज सेवी का नाम प्रेषित किया और निम्न को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
सुनील लढ़ा, विजय वाधवानी, राजकुमार टाया, कपूर जैन, मुकेश शर्मा, बलविंदर सिंह, राहुल निचलानी, डॉ. आर.के शर्मा,सुश्री नूपुर भौमिक, डॉ. राजकुमार बिश्नोई, डॉ सुजान सिंह, राधिका सोमानी, राहुल निछलानी,राधिका सोमानी, नारायण चैधरी,डिम्पल भावसार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन सचिव सनय उपाध्याय के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उत्साहवर्धन के लिए रोटरी जिला पदाधिकारी, स्थानीय रोटरी क्लब के अध्यक्ष, सदस्य एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like