GMCH STORIES

रोटरेक्ट क्लब एश्वर्या द्वारा रोटरी व्यावसायिक सेवा सम्मान समारोह आयोजित

( Read 1501 Times)

30 Jan 24
Share |
Print This Page
रोटरेक्ट क्लब एश्वर्या द्वारा रोटरी व्यावसायिक सेवा सम्मान समारोह आयोजित

उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या द्वारा आज न्यू आरटीओ स्थित एश्वर्या कॉलेज में रोटरी व्द्धयावसायिक सयेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें शहर के जाने मानें 57 व्यावसायियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुनावत और एनसीसी के कर्नल धीरेंद्र सिंह थे।
शिक्षक प्रभारी विपुल बेनीवाल ने बताया कि क्लब द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम के पीछे मुख्य उद्देश्य उन लोगों को प्रेरित करना है जो अपने पेशेवर जीवन में उच्च नैतिक मानकों को बनाए रखते हुए समाज की सेवा करते हैं।
क्लब अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने बताया कि आठ रोटरी क्लबों के 37 विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों के कुल 57 पेशेवरों को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें प्रमाण पत्र व एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। औपचारिक स्वागत के बाद मोहम्मद शमील शेख द्वारा फोर वे टेस्ट प्रस्तुत किया गया।
अध्यक्ष ऐश्वर्या सिंह ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत किया और बताया कि युवा क्लब रोटरेक्ट ऐश्वर्या को इस तरह के कार्यक्रम की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है क्योंकि यह उदयपुर शहर में पहली बार है कि इस व्यावसायिक सेवा पुरस्कार समारोह के लिए आठ रोटरी क्लबों का प्रतिनिधित्व किया गया। तीन क्लबों रोटरी क्लब उदय, रोटरी क्लब उद्यम और रोटरी क्लब युवा के अधिकतम सदस्यों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा रोटरी क्लब उदयपुर, रोटरी क्लब हेरिटेज, रोटरी क्लब एलीट, रोटरी क्लब मेवाड़ और इनरव्हील उदयपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रोटरी प्रान्त के महासचिव दीपक सुखाड़िया, एजी आरटीएन डॉ. ममता धूपिया, आरटीएन कमलेश तलेसरा और आरटीएन योगेश पगारिया सभी को प्रोत्साहित करने और प्रेरित करने के लिए उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव सनय उपाध्याय ने किया तथा बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
क्लब संरक्षक डॉ. सीमासिंह ने बताया कि समारोह में विभिन्न व्यवसायों से जुड़े अदिति राठौड,़अमित जैन,अंजलि सिंह,अंकित शर्मा,अंकित जैन, अशोक लिंजरा,अश्विन के एस राठौड़, भास्कर डी गर्ग, देवेन्द्र चौधरी, दीपेश हेमनानी,दीपेश हरीशभाई गुर्जर, दिनेश गोठवाल,दीपक सुखाड़िया, डॉ. रितु वैष्णव, डॉ स्वीटी छाबड़ा,डॉ विजय पुरोहित,डॉ. ऋचा पुरोहित,डॉ.योगेश पारीक, डॉ ममता धूपिया, डॉ लवली भाटी, हाशिम अली बोहरा, हिमांशु शर्मा, करण गर्ग,करण के. मेघवाल, कमलेश तलेसरा,कीर्ति अग्रवाल,ललिता पुरोहित,महेंद्र बेंगानी,मनीष कुमार जैन, मनीषा जैन,मेखला भौमिक,मनप्रीत सिंह, शमील शेख, नवीन वैष्णव,डॉ.निर्मल कुणावत, निशांत शर्मा, प्रकाश प्रजापत,प्रखर सिंयाल,प्रावदा राठौड़,प्रियंका चपलोत,पुनीत गखरेजा, पुष्कर चौधरी, राघव भटनागर, राजेश चुघ, रक्षा भंडारी,संगीता शर्मा,शलाका पाटिल, शालिनी भटनागर, शाश्वत पंचोली, शेखर टंाक, सुनील खत्री,स्वाति रॉय,वैभव शर्मा,विनीत सुराना, यश कुणावत, यशवर्धन खंडेलवाल,योगेश पगारिया को सम्मानित किया गया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like