GMCH STORIES

मावली विधानसभा में यूथ मूवमेंट की बैठक संपन्न

( Read 1484 Times)

04 Oct 23
Share |
Print This Page

मावली विधानसभा में यूथ मूवमेंट की बैठक संपन्न

मावली। शिक्षा के साथ युवा पीढ़ी को समाजसेवा के नैतिक दायित्वों का निर्वाह भी समर्पण भाव से करना चाहिए । यह बात सामाजिक संगठन ‘यूथ मूवमेंट,राजस्थान‘ के संस्थापक शाश्वत सक्सेना ने सोमवार को मावली विधानसभा के कुंचोली गांव में स्थित रामदेव जी के मंदिर में यूथ मूवमेंट के पदाधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि युवाओं को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नही रहकर समाज के उत्थान के लिए भी संवेदनशील रहना चाहिए और इसलिए सामाजिक बदलाव के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।
 
बैठक में यूथ मूवमेंट मावली के ब्लाॅक अध्यक्ष प्रेमशंकर लौहार ने शाश्वत सक्सेना के मार्गदर्शन में यूथ मूवमंेट के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की जानकारी देकर सभी युवाओं को सामाजिक कार्य करने की शपथ दिलाई। युवाओं ने मावली में पर्यावरण की रक्षा के लिए किये जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी।

बैठक शुरू होने से पहले संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने रामदेवजी के मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आभार अनिल खटीक ने व्यक्त किया।
 
इस अवसर पर समुद्रसिह राणावत, राहुल लौहार, भावेश सालवी, विष्णु पालीवाल, मुकेश सालवी, मदन गमेती, बंशीलाल लौहार, बबलु गुर्जर, भगवान लाल, भूराजी गुर्जर, रोशन मेघवाल, नारायण गुर्जर, भास्कर मेघवाल, बबरिया लौहार, सोनू गुर्जर, अनिल खटीक, गोटू सालवी आदि मौजूद रहे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like