GMCH STORIES

महिला चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स द्वारा कान्ॅफ्रेन्स “सृजनी“का आयोजन

( Read 6420 Times)

22 Mar 23
Share |
Print This Page

महिला चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स द्वारा कान्ॅफ्रेन्स “सृजनी“का आयोजन


उदयपुर। आईसीएआई उदयपुर शाखा द्वारा महिला चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स सदस्याओं के लिये शाखा परिसर में कान्फ्रेन्स “सृजनी“ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाराज कुंवरानी निवृत्ति कुमारी मेवाड़ थी।
कान्फ्रेन्स के प्रथम सत्र में डॉ. अरविन्दरसिंह ने कास्मेटोलोजी साइंस पर अपने विचार रखें। दूसरे सत्र में वक्ता डॉ. शिल्पा गोयल ने स्वस्थ महिला की स्वास्थ्य जागरूकता पर अपना वक्तव्य दिया। मुख्य वक्ता बैंक ऑफ इंडिया की निदेशक सीए वेनी थापर थी। उन्होंने व्यक्तिगत व प्रोफेशनल जीवन के संतुलन पर अपनें विचार रखें। अंतिम सत्र में पैनल वार्ता हुई जिसकी पेनलिस्ट वेनी थापर,सीए संगीता बोर्दिया, सीए सीमा पगारिया, सीए गरिमा बाबेल व सीए अमिता व्यास थी। जिसमें सदस्यों के साथ आपसी संवाद कर कामकाजी महिला सीए सदस्यों की रोजमर्रा की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान की दिशा में मंथन हुआ। कार्यक्रम का संचालन सीए प्रतिभा जैन और सीए धवलाक्षी जैन ने किया। स्वागत शाखा चेयरमैन सीए अभिषेक संचेती ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सीए शैलेन्द्र कुणावत ,सीए हितेश भदादा,सीए चिराग धर्मावत मौजूद थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like