GMCH STORIES

पियाजिओं के दो नये इलेक्ट्रिक वाहन को कलेक्टर एवं डीटीओ ने किया लॉन्च

( Read 877 Times)

18 Mar 23
Share |
Print This Page
पियाजिओं के दो नये इलेक्ट्रिक वाहन को कलेक्टर एवं डीटीओ ने किया लॉन्च


उदयपुर। तिपहिया गुड्स एवं पेसेन्जर वाहन निर्माता कंपनी इटली की पियाजियो व्हीकल्स ने भारत को पोल्यूशन मुक्त बनानें के लिये बाजार में उतारे गये तिपहिया लॉडिंग व पेसेन्जर इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर के डीलर सचिन मोटर्स ने आज जिला कलेक्टर परिसर में जिला कलेकटर ताराचंद मीणा व जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा ने फीता काटकर सड़कों के लिये लॉन्च किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि शहर को साउण्ड एवं पोल्यूशन फ्री बनाने के लिये इस प्रकार के ओटो की काफी आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिसे अब पूरा किया जा सकेगा। केन्द्र व राज्य सरकार भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़कों पर लाने के लिये प्रयासरत है।
समारोह में बोलते हुए जिला परिवहन अधिकारी कल्पना शर्मा ने कहा कि कुछ समय बाद सड़कों से प्रदुषित करने वाले वाहनों का पंजीकरण रद्द कर दिया जायेगा जिनकी जगह अब इस प्रकार के वाहन ले सकेंगे। इलेक्ट्रिक पेसेन्जर वाहन आमजन के साथ-साथ पर्यटकों के लिये भी काफी लाभदायक साबित होंगें।
इस अवसर पर सचिन मोटर्स के निदेशक सुभाष सिंघवी ने कहा कि पियाजिओं कंपनी के 30 लाख से अधिक वाहन आज देश की सड़कों पर चल रहे है। कंपनी ने देश की भविष्य की आवश्यकता को महसूस करते हुए अब इलेक्ट्रिक वाहनांे का निर्माण प्रारम्भ किया है। इलेक्ट्रिक पेसेन्जर वाहन को खर्चा प्रति किलोमीटर मात्र 40 पैसे आता है। साढ़े तीन घ्ंाटे में बैटरी चार्ज होने के बाद लगभग 120 किलोमीटर ओटो चलता है।
सचिन मोटर्स के सिद्धान्त सिंघवी ने बताया कि यह साईलेन्ट व पोल्यूशन फ्री व्हीकल है। इन ओटो के चार्ज सचिन मोटर्स पर भी हो सकेंगे। एक बार चार्ज होने में लगभग 5 यूनिट खर्चा आता है। ओटो के लिये कंपनी की ओर से 3 साल की वारंटी दी जा रही है। समारोह में उदयपुर ओटो रिक्श यूनियन के मोहम्मद सईद सक्का ने सभी रिक्शा चालकों से आग्रह किया कि वे इन ओटो को खरीद कर अपनी आदनी का जरिया बढ़ा सकते है। ये वाहन पर्यटन सिटी के लिये मील का पत्थर साबित होंगे।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like