GMCH STORIES

नवलखा महल सांस्कृतिक केन्द्र की गतिविधियों से विश्व जगत् में उदयपुर गौरवान्वित - भंवर लाल  

( Read 7438 Times)

22 Oct 22
Share |
Print This Page

नवलखा महल सांस्कृतिक केन्द्र की गतिविधियों से विश्व जगत् में उदयपुर गौरवान्वित - भंवर लाल  

उदयपुर। श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास, नवलखा महल उदयपुर स्थित के नवलखा महल सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों की प्रगति का अवलोकन करने आर्य समाज, हिरणमगरी,उदयपुर के अधिकारियों का आज नवलखा महल में पर्दापण हुआ। 
हिरणमगरी आर्य समाज,उदयपुर के प्रधान श्री भंवरलाल ने कहा कि नवलखा महल सांस्कृतिक केन्द्र,उदयपुर के माध्यम से सामाजिक व शैक्षिक उन्नयन, युवा पीढी को वैदिक व  भारतीय संस्कृति से परिचित कराना उनमें संस्कार आधारित ज्ञान प्रदान करने जैसी गतिविधियां की जा रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दानदाताओं के सहयोग से सोलह संस्कारों को जीवन्त रूप में प्रकाशित करती संस्कार वीथिका का निर्माण यहां किया गया है। 
    इसी प्रकार श्री सुरेश चन्द्र दीन दयाल गुप्त मल्टी मीडिया सेन्टर की स्थापना भी की गई है। यहां देश विदेश से पर्यटक आकर इसका सशुल्क अवलोकन करते हैं तथा वैदिक एवं भारतीय संस्कृति के ज्ञान का दर्शन करते हैं जिनकी प्रतिक्रिया मीडिया तक में प्रकाशित होती है। 
    विद्यार्थियों के लिए यहां दुर्लभ पुस्तकें हैं जो शोधार्थियों के लिए सहायक व प्रेरणादायक सिद्ध हो रही हैं। यहां की यज्ञशाला अद्भुत हैं और इस यज्ञशाला में प्रातः एवं सायं हवन का होता है। 
    नवलखा महल को पर्यटन स्थलों की सूची में स्थान दिलाने के लिए यहां के अध्यक्ष श्री अशोक आर्य जी के नेतृत्व में जो कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। 
    नवलखा महल की गतिविधियों को निरन्तर गति प्रदान करने और इसे और आकर्षक व भव्यता प्रदान करने हेतु आज नवलखा महल स्थित माता लीलावन्ती वैदिक संस्कृति सभागार में हिरणमगरी आर्य समाज के पदाधिकारियों द्वारा नवलखा महल के कार्यकर्ताओं का दीपावली पर उपरणा,पगडी इत्यादि से स्वागत किया गया। 
    श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास के अध्यक्ष श्री अशोक आर्य ने बताया कि नवलखा महल में जो भी प्रकल्प तैयार किए गए हैं उसके लिए मैं विशेष रूप से दानदाताओं स्मृतिशेष पूज्य स्वामी तत्त्वबोध सरस्वती, महाशय धर्मपाल जी, एम.डी.एच.मसाले वाले, माननीय श्री दीनदयाल जी गुप्त, श्री सुरेश चन्द्र आर्य, स्मृतिशेष श्री सत्यनारायण जी लाहोटी, प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुखदेव चन्द सोनी, यूएसए,श्री हरि वाष्णेय, श्रीमती मधु वाष्णेय स्मृतिशेषन्यास के कोषाध्यक्ष सेठ श्री लालचन्द जी मित्तल तथा अन्य सभी दानदाताओं का आभार प्रकाशित करता हूं जिनके अर्थ सहयोग से हम ये प्रकल्प तैयार कर पाये तथा उनको निरन्तर जारी रखने हेतु भी दानदाताओं के दान पर यह सारी गतिविधियां निर्भर करेगी। 
    इस अवसर पर श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास, नवलखा महल,उदयपुर के अध्यक्ष श्री अशोक आर्य,मंत्री श्री भवानी दास आर्य, कार्यालय मंत्री श्री भंवर लाल गर्ग, पुरोहित श्री नवनीत आर्य, सेवक श्री देवीलाल पारगी, गाईड श्री शम्भूलाल, श्री विजय बंसल, काार्यलय सहायक श्रीमती दुर्गा सेवक श्री लक्ष्मण, श्री कालूलाल, श्री खेमराज आदि को सम्मानित किया गया। 
    इस अवसर पर हिरणमगरी, आर्य समाज के प्रधान श्री भंवरलाल, संरक्षक डॉ. अमृतलाल तापडया,संरक्षक श्रीमती शारदा गुप्ता, मंत्री श्रीमती ललिता मेहरा, श्री के.के.सोनी, श्री संजय शॉडिल्य, श्री इन्द्रप्रकाश यादव,डॉ. वेदमित्र आर्य, श्री निरंजन नेभनानी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like