GMCH STORIES

जल संगम 22, में दिया जल संरक्षण का सन्देश

( Read 3252 Times)

22 Sep 22
Share |
Print This Page
जल संगम 22, में दिया जल संरक्षण का सन्देश

 

भारत विकास परिषद् ,दक्षिण प्रान्त जिसमे उदयपुर ,बांसवाडा ,डूंगरपुर,चित्तोरगढ़,प्रतापगढ़ जिले आते हे उनकी परिषद् की महिला सदस्यों द्वारा बनाई हुई विडियो प्रस्तुतियों का आज “जल –संगम 2022” “आयोजन किया | गत वर्ष प्रथम बार “जल –संगम 2021 “ आयोजित किया गया था |

कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ जयराज आचार्य षेत्रीय सयुंक्त महासचिव की अध्यक्षता में किया गया “| सर्वप्रथम प्रस्तुति डॉ आशा मेहता प्रांतीय महिला प्रमुख ने “जल बचाने के छोटे छोटे उपाय बताये” जेसे सबसे बोलो “नल कम खोलो “डॉ उषा कुमावत ने स्वरचित जल –गीत ‘धरती माता बुला रही हे “गाया,आशा वर्डिया ने “ध्यान से सुने ये चेतावनी “ अधिवक्ता अंजना नागदा ने” वर्षा जल संरक्षण एवम कानून “,धर्मिस्था पंड्या ने “जल –चालीसा “,दुर्गा पुरोहित “कौन हे पानी “हेमा पंवार ने “में केसे बचाती हूँ जल “,हेमेंतिका नागर “वेस्ट जल का बेस्ट उपयोग “प्रेमलता महंत ने जल आरती “ॐ जय जल देव हरे ” डॉ मंजू जैन “बहु घी ढूले तो जी सोरो” –बहु को सास का सन्देश “जूही धाकड़ “ एक इंजिनियर का जल सन्देश “,ज्योत्सना पंड्या “जल –नारा “,कामना नागर “हरा भरा धरती का चीर ‘”केतना सोमपुरा “जल –देव की आराधना”, कृष्णा सोमानी “एक बात कभी न भूलना “,मधु नरेडी “बहुत अनमोल हे पानी “,प्रेमलता महंत “बादल और मानव संवाद “,प्रिया कटारिया “स्वरचित जल-कविता ,पूर्वा शाह “जल सन्देश “,पुष्पा वर्डिया जल-भजन “भूजल में पानी डालो रे “,संगीता कोठारी एवम वीर बाला चौहान मेवाड़ी जल –गीत “ पाणी लो बचाले बरसात में “डॉ उन्नति पाटीदार “डॉक्टर और जल –सन्देश “,शाक्षी सोमानी जल –गीत”जल हे जीवन का आधार “डॉ दर्शना त्रिवेदी ‘जल –गीत “ ये कल कल बहता जल “संगीता कोठारी एवम वीर बाला चौहान “भगवान महावीर का जल –सन्देश”, “यामिनी निगम ने “पानी का मोल “ के विडियो इस जल –संगम 2022 में प्रस्तुत किये |

प्रांतीय अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमावत ने जल संगम 22 जो प्रान्त में दूसरी बार हो रहा के आयोजन के लिये डॉ पी सी जैन प्रकल्प प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी शाखाओं को जल –सरक्षण कर नगर नगर में उद्धरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया | प्रांतीय सचिव गिरीश सोमपुरा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया | आलोक संस्थान के श्री मन मोहन भटनागर जो ऑडियो विसुअल डिपार्टमेंट के हेड एवम पी आरो हे ने कार्यक्रम में सहयोग किया |अपने जन्म दिवस् जो कल था उस पर देहदान का संकल्प स्वर्गीय श्याम लाल जी कुमावत को समर्पित किया | |


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Health Plus , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like