GMCH STORIES

रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित

( Read 2475 Times)

22 Jul 22
Share |
Print This Page
रोटरी क्लब उदयपुर का पदस्थापना समारोह आयोजित


उदयपुर। अतिरिक्त आयकर आयुक्त भेराराम चैधरी ने कहा कि उदयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों मे आज भी शिक्षा की जरूरत है। जो बच्चें शिक्षा के के कारण समाज की मुख्य धारा में नहीं आ पा रहे है उन्हें हमें आगे लाना होगा।
वे आज रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में आयोजित वर्ष 2022-23 के पदस्थापना समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि टीएसपी का 45 प्रतिशत आरक्षण होने के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं हो पा रहा है। बच्चों को हम स्कोलरशीप के माध्यम से आगे ला कर उनका सर्वांगिण विकास कर सकते है। इस ओर हमें सोचना होगा।
इन्होने ली शपथ-पदस्थापना अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष सतीशचन्द्र जैन, सचिव अजय अग्रवाल,राकेश माहेश्वरी,दीपक मेहता,हेमन्त मेहता,रमेश सिंघवी,डाॅ.देवेन्द्र सरीन,श्रीचन्द खथुरिया,हेमन्त जैन,पदम दुगड़,अम्बालाल बोहरा,अंशुल मोगरा,भरत सरूपरिया, कर्नल बी.एल.जैन,गिरीष मेहता,अनिल छाजेड़,नक्षत्र तलेसरा,दिलीप शाह,गजेन्द्र जोधावत,विवेक व्यास,तेजसिंह मोदी,डाॅ. प्रदीप कुमावत,ओ.पी.सहलोत,को शपथ दिलाकर पदस्थापित कराया।
इस अवसर पर सिंघवी ने कहा कि सेवा की प्रतिस्पर्धा में हमें आगे बढ़ना है ताकि सभी जरूरतमंद को लाभान्वित किया जा सकें। अच्छे सेवा कार्यो के कारण रोटरी पिछले 117 वर्षो से निरन्तर चल रही है। यूक्रेन-रूस युद्ध में भी रोटरी फाउण्डेशन में युक्रेन की आर्थिक मदद की है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष सतीशचन्द्र जैन ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में बच्चों की संख्या अनुसार आरओ व वाटर प्यूरीफायर प्लान्ट लगायेगा। निर्धन छात्रों के लिये विशेष कार्य किये जायेंगे।
समारोह में उपाध्यक्ष हेमन्त मेहता के सहयोग से मुख्य अतिथि भेराराम चैधरी कानोड़ के अनन्त व्यास को स्कूली बच्चों के लिये स्टेशनरी,देबारी स्कूल की शबाना चैधरी को बच्चों के लिये काॅपियंा एवं स्कूल बैग प्रदान किये। अतिथियांे ने क्लब द्वारा प्रकाशित कमेटी बुक का विमोचन किया। दर्शना सिंघवी ने भेराराम चैधरी का,दीपक मेहता ने सतीशचन्द्र जैन एवं अनिल छाजेड़ ने अजय अग्रवाल का परिचय दिया। समारोह में संयुक्त आयकर आयुक्त संजय सिंह,आयकर उपायुक्त गिरीश परिहार,आयकर उपायुक्त अजय अग्रवाल शहर के विभिन्न रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव मौजूद थे। समारोह को सहायक प्रान्तपाल मुकेश चैधरी ने भी संबोधित किया। प्रारम्भ में डाॅ. प्रीति अग्रवाल ने ईशवदंना प्रस्तुत की। निवर्तमान अध्यक्ष कर्नल बी.एल.जैन ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि अन्त में अजय अग्रवाल ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक पगारिया ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like