GMCH STORIES

“अपने विद्युत बिल को जाने” विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार

( Read 3462 Times)

13 Jul 22
Share |
Print This Page

“अपने विद्युत बिल को जाने” विषय पर यूसीसीआई में सेमिनार

उदयपुर । “भीलवाडा में पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप के तहत एवीवीएनएल एवं सिक्योर मीटर्स द्वारा डिसकॉम का राजस्व बढाने तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिये परस्पर सहयोग से सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस मॉडल को राश्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त हुई है तथा आई.आई.एम. ने अपनी रिपोर्ट में इसे अनुकरणीय मॉडल बताया है।”
उपरोक्त जानकारी श्री अमित माथुर ने यूसीसीआई में दी।
उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा चेम्बर भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में “अपने विद्युत बिल को जाने” विषय पर यूसीसीआई में एक परिचर्चात्मक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में उपाध्यक्ष श्री दिलीप तलेसरा, कार्यकारिणी सदस्य श्री केजार अली, श्री पंकज गंगावत, श्री विजय गोधा, श्री हेमन्त ओस्तवाल, श्री भूपेन्द्र पालीवाल, श्री नेमीचन्द जैन आदि सदस्यों ने भाग लिया।  
सेमिनार में एवीवीएनएल के अधिकारी श्री अनूप चंगवाल एवं श्री देवेन्द्र तम्बोली भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरम्भ में वरिश्ठ उपाध्यक्षा डॉ. अंषु कोठारी ने विषय विषेशज्ञों एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ. अंषु कोठारी ने जानकारी दी कि पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की टीम ने “यूसीसीआई आपके द्वार” अभियान के तहत माईक्रो, स्माॅल एवं प्रोफेषनल केटेगरी के सदस्यों से सीधे सम्पर्क कर विभिन्न विशयों पर उनका फीडबैक प्राप्त किया। विद्युत उपभोग एवं बिल के सम्बन्ध में अधिकांष सदस्यों की राय जानने के उपरान्त इस विषय पर सेमिनार का आयोजन रखा गया है। उद्यमियों, एन्टरप्राईज, प्रोफेषनल्स की सतत सहायता के लिये आगामी 12 माह के दौरान जिला उद्योग केन्द्र, रीको, प्रदूशण नियंत्रण, श्रम विभाग आदि से जुडे विभिन्न महत्वपूर्ण विशयों पर कार्यक्रम की श्रृंखला का आयोजन प्रस्तावित है।
मानद महासचिव श्री मनीश गलूण्डिया ने सिक्योर मीटर्स भीलवाडा के विषय विषेशज्ञ श्री अमित माथुर एवं श्री गौरव माहेष्वरी का संक्षिप्त परिचय दिया।
परिचर्चात्मक सत्र के दौरान दोनों विषय विषेशज्ञों द्वारा विद्युत उपभोग के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण, विद्युत दर की गणना, बिल के कम्पोनेन्ट्स - फ्यूल सरचार्ज, अरबन सेस, वाटर सेस, ट्रांसफाॅर्मर रेन्ट, सीटीपीटी रेन्ट, फिक्सड चार्जेज, एनर्जी चार्जेज आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोग नहीं होने पर कैपेसिटर बैंक को बन्द कर देवें। श्री अमित माथुर एवं श्री गौरव माहेष्वरी ने प्रतिभागियों की षंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए विद्युत बिल में प्रोत्साहन राशि एवं छूट प्राप्त करने के उपायों की जानकारी दी। 
कार्यक्रम का संचालन मानद महासचिव श्री मनीश गलूण्डिया ने किया।
सेमिनार में आईआईएम-उदयपुर, वाॅलकेम इण्डिया, चोकसी हेराईज, रामा फाॅस्फेट, कुन्दन स्विचगीयर, कॉर्पोरेट चैनल्स, अरावली मिनरल्स, वारटल एन्टरप्राईज, अमरज्योति ग्रेनाईट आदि उद्योगों से जुडे लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अन्त में उपाध्यक्ष श्री दिलीप तलेसरा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like