GMCH STORIES

प्रशासन गांवों के संग अभियान -विधायक परमार ने बांटा विभिन्न योजनाओं का लाभ

( Read 4078 Times)

07 Dec 21
Share |
Print This Page

प्रशासन गांवों के संग अभियान -विधायक परमार ने बांटा विभिन्न योजनाओं का लाभ

उदयपुर,  राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को ऋषभदेव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत निचला माण्डवा में शिविर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार थे जबकि अध्यक्षता शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी गोविन्दसिंह रतनू ने की। विशिष्ट अतिथि प्रधान केशर देवी मीणा व पंचायत समिति सदस्य सालीगराम खराडी थे।
मुख्य अतिथि डॉ. परमार ने 105 नामान्तरण पत्र, 96 शुद्धिकरण, दो बटवारा, एक भूमि आवंटन, 3 आबादी आवंटन प्रकरण, 3 रास्तों के प्रकरण निपटाये। इसी प्रकार से 19 आवासीय पट्टे, 12 पेन्शन पीपीओ, 5 आवास की स्वीकृति पत्र, 521 जन्म प्रमाण पत्र, 35 जोब कार्ड, 15 श्रमिक कार्ड, 12 मृत्यु प्रमाण पत्र वितरण किये। दो पालनहार, एक पानी जांच करने का मशीन सरपंच हेमलता डामोर को दिया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like