GMCH STORIES

सत्य ही ईश्वर है प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज

( Read 4051 Times)

26 Jul 21
Share |
Print This Page
सत्य ही ईश्वर है प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज

उदयपुर   l सत्य को कभी झुठलाया नहीं जा सकता सत्य किसी न किसी रूप मे  प्रकृट हो ही ज्याता है प्रवर्तक सुकनमुनि महाराज ने रविवार को अशोकनगर मे आयोजित धर्मसभा को सम्बोधित करते हुयें कहां कि असत्य कितना भी ताकतवर क्यों न हो पर वह सत्य के आगे छिप नहीं सकता ! सत्य ही ईश्वर है सत्य के मार्ग पर चलने वाला इंसान अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्तकर जीवन को खुशहाल बना सकेगा!  हरीश मुनि ने कहां कि सत्य परेशान हो सकता परंतु  कभी पराजित नहीं किया जा सकता हैं महेशमुनि नानेश मुनि महाराज ने भजनों के माध्यम अपने भाव रखें ! श्री संघ के अध्यक्ष कांतिलाल जैन ने बताया कि सभी संतो के नियमित प्रवचन प्रातः 9: 00 बजें से 10:15 बजे लोकाशाह जैन स्थानक अशोक नगर मे सोशल डिस्टेंस अर्तगत रहेगें जोधपुर अजमेर ब्यावर भीलवाड़ा आदि क्षैत्रों के श्रध्दांलूओ की धर्मसभा मे उपस्थिति रही !


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like