GMCH STORIES

हर्षोल्लास से 75 वां जन्मदिन मनाया

( Read 14771 Times)

02 Jan 21
Share |
Print This Page
हर्षोल्लास से 75 वां जन्मदिन मनाया

उदयपुर|  नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश मानव जी का 75 वां जन्मदिवस हिरण मगरी संस्थान परिसर में गणमान्य लोगों एवं साधक साधिकाओं की उपस्थिति में केक काटकर, दिव्यांगों व गरीबों को फल,कम्बल वितरण और भोजन खिलाकर हर्षोल्लास से मनाया गया।

मानव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज संस्थान भारत भर में पीड़ित मानवता के विभिन्न प्रकल्प संचालित कर रहा है लाखों जनों का साथ एवं सहयोग मिल रहा है, मैं उन सबका आभार व्यक्त करते हुए टीम के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। प्रतिदिन हजारों गरीबों के चेहरों पर खुशी आना ही मेरे जन्मदिन को सफल कर देती है।

अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल की आवश्यक सावधानियों के बीच एक सादे समारोह में आयोजन सम्पन्न हुआ। देश के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों  सेवा प्रेमियों ने ऑडियो व वीडियो संदेश भेजकर शुभकामनाएं दी तथा दिनभर बधाई देने वाला का तांता लगा रहा। इस मौके पर कमला देवी, वंदना अग्रवाल, महर्षि अग्रवाल, जगदीश आर्य, पलक अग्रवाल, देवेंद्र चौबीसा, वरदीचंद राव और उमेश शर्मा उपस्थित रहे।संचालन महिम जैन ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like