उदयपुर, मदन मोहन टाँक द्वारा लिखित पुस्तक टाँक (क्षत्रिय कुमावत) मेवाड़ का इतिहास नामक पुस्तक का विमोचन शुक्रवार 25 दिसंबर, सायं 4 बजे मेवाड़ के प्रमुख इतिहासकार डॉ.के.एस गुप्ता, डॉ. देव कोठारी, डॉ. गिरीश माथुर व डॉ. राजेन्द्र पुरोहित करेंगे। ज्योति विद्यालय फतहपुरा में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर गोविन्द सिंह टाँक करेंगे।
टीएडी के सेवानिवृत परियोजना अधिकारी श्री टांक द्वारा इस पुस्तक में टाँक परिवार से सम्बन्धित कई अनउत्तरित प्रश्नो के उत्तर प्रमाण सहित दिये गये हे। कार्यक्रम के दौरान वर्ष 1857 की क्रान्ति में रत्ना जी टाँक के नेतृत्व में कुमावतो ने ताँत्या टोपे का साथ देकर अंग्रेजों से किस प्रकार लोहा लिया तथा नन्दाजी टाँक के नेतृत्व में वर्ष 1875 में शासन के विरुद्ध क्रषक आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया था, इस पर भी विशेषज्ञों द्वारा प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित भी किया जाएगा।