GMCH STORIES

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित

( Read 12034 Times)

19 Nov 20
Share |
Print This Page
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर  पुष्पांजलि अर्पित

उदयपुर । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास के दैत्य मगरी स्थित आवास एवं पंचवटी स्थित उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर उनकी तस्वीर पर कांग्रेस जनों की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर डॉ व्यास ने कहा कि श्रीमती गांधी का जन्म ऐसे वक्त पर हुआ जब स्वतंत्रता आंदोलन अपने चरम पर था। उनके पिता पंडित नेहरू के आंदोलन में सक्रिय रुप से भाग लेने के फलस्वरुप जेल आना जाना लगा रहता था। आजादी को पाने की जो ललक श्रीमती इन्दिरा गांधी ने अपने परिवार के लोगों में देखी इसी कारण उनमें देश के प्रति कुछ कर गुजरने की भावना का प्रादुर्भाव हुआ। उसी के फलस्वरुप वे आजादी के आंदोलन में कूद पड़ी और विश्व पटल पर आयरन लेडी के नाम से मशहूर हुई। ईश्वर से प्रार्थना है कि जो भाव श्रीमती गांधी के मन में देश के प्रति था वही भाव हर कांग्रेस जन के मन में हो, ताकि देश की विभाजनकारी शक्तियों का डटकर मुकाबला किया जा सके। पंचवटी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कैबिनेट मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी तस्वीर पर कांग्रेस जन की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। पुष्पांजलि कार्यक्रम में उदयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया,  डॉक्टर मधुसूदन शर्मा, पंकज शर्मा, गणेश राजोरा, उदयानंद पुरोहित, ओम शर्मा, नजमा मेवाफरोश, राकेश खत्री, दीपांकर चक्रबर्ती, महेंद्र पुरबिया, मनीष शर्मा, अरुण टाक, डॉ धर्मेंद्र राजोरा, डॉ एल एस कुरान, शिवराज सिंह धाबाई, गिरीश भारती, विनोद जैन, दिनेश दवे, मोहन लाल शर्मा, नरेश चित्तौड़ा, अशोक तंबोली, डॉ संदीप गर्ग, दौलत राम साहू, राजेंद्र सिंह बारहट, भगवान सोनी, देव किशन रामानुज सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like