कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर डॉ फिलपोट तथा निदेशक डॉ बेंजामिन रविवार 14 सितंबर को उदयपुर में देंगे व्याख्यान
13 Sep, 2025
उदयपुर / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत शनिवार को प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक भवन परिसर में प्रातः ९.०० बजे स्वाधीनता दिवस पर तिरंगा फहरायेंगे। विद्यापीठ के डबोक, सरस्वती यूनिट, झाडोल, हटूण्डी में भी स्वाधीनता दिवस मनाया जायेगा।