GMCH STORIES

मुस्लिम समुदाय ने सादगी से मनाई ईद, घरों में हुई कुर्बानी की रस्म

( Read 15670 Times)

01 Aug 20
Share |
Print This Page
मुस्लिम समुदाय ने सादगी से मनाई ईद, घरों में हुई कुर्बानी की रस्म

 उदयपुर। मुस्लिम महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद छोटू कुरैशी ने बताया कि आज मुस्लिम समाज ने त्याग, बलिदान और कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा त्यौहार सादगी के साथ मनाया। घरों में हुई कुर्बानी फजर की नमाज के बाद ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की रस्म अदा की गई और तबरुक अपने रिश्तेदार घरवालों और गरीब में मिसकोनों में तबर्रुक दिया गया। कुर्बानी के बाद कब्रिस्तान में जाकर अपने मरहूमा मरहुमों की कब्र पर अकीदतमंद के फूल पेश किए गए और दुआएं मांगी गई। इस दौरान शहर में रिमझीम बारिश का दौर चलता रहा। नमाज के बाद लोगों ने देश में अमन-चैन और बारिश के दुआ मांगी। कोरोना की महामारी बीमारी से निजात के लिए और अच्छी बारिश और देश में अमन चेन बना रहे, दुश्मनों की नजर देश पर न लगे। और एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी।
     पुर्व राज्य मंत्री और दरगाह के सदर सा. अपनी ओर से भी साथ ही मुस्लिम महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष (प्यारे भाई), मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव के.आर. सिद्दीकी, प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद छोटू कुरेशी, जिलाप्रवक्ता कमालखान, प्रदेश अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हनीफ, उपाध्यक्ष सैयद दानिश अली, जुबेर खान, तोकिर रजा, हाजी याहया शाह, शफी मेकेनीक, शफी इंजीनीयर, युसुफ मंसुरी, नासिर मंसुरी, ने आईजी रेंज विनीता ठाकुर, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीकैलाशचंद्र बिश्नोई, जिलाकलेक्टर श्रीचेतनराम देवडा आदि के निवास पर जाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी और ईद उल अजहा की नमाज सभी जगह अमन के साथ होने पर भी इस बात से अवगत कराया। उन्होंने मुस्लिम कौम को अपनी ओर से ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद भी दी। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई ने शांति पूर्वक ईद का त्यौहार होने पर अपनी ओर से सब को मुबारकबाद दी और कहा कि मुस्लिम समाज ने सरकार प्रशासन की गाइडलाइन की पालना की है उसके लिए भी मुस्लिम समाज का आभार प्रकट किया। मुस्लिम महासंघ ने भी जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और कोम का भी तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। जिन्होंने सादगी के साथ ईद उल अजहा का त्यौहार मनाया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like