GMCH STORIES

हरियाली अमावस्या पर उदयपुर वासियों ने प्रकृति को ओढाई हरियाली की चादर

( Read 19248 Times)

21 Jul 20
Share |
Print This Page
हरियाली अमावस्या पर उदयपुर वासियों ने प्रकृति को ओढाई हरियाली की चादर

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर मीरा की ओर से हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर 'हरियाळों उदयपुर अभियानÓ वृक्षारोपण प्रतियोगिता के अन्तर्गत शहरवासियों ने सात हजार से अधिक पौधों का रोपण किया।
रोटरी मीरा अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि एक मनुष्य के जीवन में एक पेड की कीमत 50 लाख रूपए से अधिक होती है। क्योंकि एक पेड एक दिन में 2 सिलेण्डर के बराबर ऑक्सीजन देता है। अभी कोरोना की स्थिति में शुद्ध वायु एवं ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है। इसके तहत रोटरी मीरा ने हरियालों उदयपुर अभियान वृक्षारोपण प्रतियोगिता का अयोजन किया।
चेयरपर्सन सुषमा कुमावत ने बताया कि हरियालों उदयपुर अभियान के तहत शहरवासियों ने अपने-अपने व्यक्तिगत, संस्थान, क्लब, मण्डल आदि गु्रप बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया एवं अपने घरों में, कॉलोनियों में, पार्क में, फार्म हाउस में, स्कूल सहित कई जगहों पर व्यक्तिगत रूप से पेड़ लगाए तथा ग्रुप लीडर्स ने अपने गु्रप के सभी सदस्यों के वृक्षारोपण का कॉलाज बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उदयपुर शहर के 100 गु्रपों ने सात हजार से अधिक पौधे लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। साथ ही बूंद-बूंद से सागर भरती, नदी-नदी से गागर और सारी किरण इकठ्ठा होती तो होता जग उजियारा इस कहावत को चरितार्थ किया।
- ये संस्था व संगठन हुए शामिल
सचिव संगीता मुन्दडा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नवाचार महिला प्रकोष्ठ, श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ, जैन जागृति सेन्टर महिला प्रकोष्ठ, भारतीय जैन संगठना महिला प्रकोष्ठ, वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ, स्वर लहरी गु्रप, इनरव्हील क्लब, रोटरी एलीट, रोटरी मेवाड़, रोटरी उदय, रोटरी वसुधा, रोटरी उदयपुर, रोटरी पन्ना, रोटरी रॉयल, रोटरी उदयपुर, सुभाषनगर सोसायटी, उदयपुर जिला माहेश्वरी महिला संगठन, सखी क्लब, मितवा सोसायटी, सिटी प्राइड स्कूल, सिन्धु सीनियर सैकण्डी स्कूल, लॉयन्स क्लब प्रताप, वीटी इन्टरनेशनल सिडलिंग स्कूल, हमराही गु्रप, मोदी केयर ग्रुप, बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल, पुष्पा लोढा गुंप, सूर्याश्ंा संस्था, समिधा ग्रुप, वर्मा ग्रुप, मिशाल सेवा संस्थान, श्री जैन श्वेताम्बर वर्धमान स्थानकवासी सेक्टर ४, विवेकानंद पार्क सोसायटी, सहस्त्रबाहूु नारी शक्ति, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्राविका संघ आदि संगठनों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
डायरेक्टर वातावरण उर्मिला जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में 3 साल के बच्चों से लेकर 80 वर्ष तक के वरिष्ठजनों ने हिस्सा लिया।
- ये संगठन रहे विजेता
प्रतियोगिता की निर्णायिका मधु सरीन एवं डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में नवाचार महिला प्रकोष्ठ प्रथम, लॉयन्स क्लब प्रताप द्वितीय, श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ तृतीय, वर्मा गु्रप चतुर्थ, हमराही गु्रप पंचम तथा मिसाल सेवा संस्थान को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुररूकार एवं गु्रप के सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएगें। कार्यक्रम में असिस्टेन्ट गर्वनर प्रीति सोगानी सहित कई सदस्यों का सहयोग रहा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like