GMCH STORIES

प्रताप जयंती पर संस्कृतभारती द्वारा प्रांतीय संगोष्ठी आयोजित

( Read 12599 Times)

26 May 20
Share |
Print This Page
प्रताप जयंती पर संस्कृतभारती द्वारा प्रांतीय संगोष्ठी आयोजित

शौर्य, त्याग, तपस्या, बलिदान व राष्ट्रभक्ति का जीता जागता उदाहरण अगर कोई है तो वह है महाराणा प्रताप । महाराणा प्रताप    वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने महलों का त्याग भी सहर्ष स्वीकार किया । वन वन में भटकना स्वीकार किया लेकिन मुगलों की दासता स्वीकार नहीं की । उस कालखंड में मेवाड़ ही अपनी स्वतंत्रता की ज्योति को निरंतर प्रज्वलित कर रहा था । देश के कई राजा महाराजाओं ने अकबर की अधीनता स्वीकार की लेकिन मेवाड़ रत्न महाराणा प्रताप एक चट्टान बनकर मेवाड़ की रक्षा में लगे हुए थे । उन्होंने ही सामाजिक समरसता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए वनों में रहने वाले भील समाज को अपनी सेना का अभिन्न अंग बनाया । उनके साथ बैठकर भोजन किया । समस्त हिंदू समाज को एक करके  मुगलों से लोहा लिया । अकबर थक हार गया लेकिन उस उदित सूर्य को अस्त न कर सका । हल्दीघाटी का युद्ध साक्षी है कि राणा प्रताप ने मुगलों के छक्के छुड़ा दिए थे । आजादी की लड़ाई में महाराणा प्रताप हर देशभक्त का आदर्श बन कर के लड़ रहे थे, *यह बात महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर संस्कृतभारती चित्तौड़ प्रांत द्वारा आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सत्यनारायण कुमावत ने कही ।* कुमावत ने कहा कि प्रताप ने अपना जीवन सुख सुविधाओं को त्याग कर मातृभूमि को समर्पित कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौड़ ने की ।इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पण्ड्या ने महाराणा प्रताप की जीवनी पर प्रकाश डाला  । कार्यक्रम का शुभारंभ  ज्योति चांवरिया ने ध्येय मंत्र से किया । संगीता राठौर ने काव्य गीत बोला । कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय व्याख्याता कृष्ण कुमार कुमावत ने किया ।

 *कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता सत्यनारायण कुमावत व संस्कृत भारती प्रांत अध्यक्ष कृष्ण कुमार गौड़ ने चित्तौड़ प्रांत के यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज का विधिवत उद्घाटन भी किया ।*        उदयपुर महानगर प्रचार प्रमुखा रेखा सिसोदिया ने यूट्यूब चैनल व फेसबुक के संचालन पर अपनी बात रखी ।

 कल्याण मंत्र निहारिका बच्चन ने किया। 

इस अवसर पर उदयपुर से डॉ यज्ञ आमेटा, नरेंद्र शर्मा, हिमांशु भट्ट, रेखा सिसोदिया आदि उपस्थित रहे। 

संपूर्ण चित्तौड़ प्रांत से कार्यक्रम में  प्रांत शिक्षण प्रमुख मधुसूदन शर्मा, प्रांत विद्वत परिषद प्रमुख परमानंद शर्मा, विभाग संयोजक अजमेर आशुतोष पारीक, विभाग संयोजक भीलवाड़ा परमेश्वर प्रसाद कुमावत, जिला संयोजक बांरा पियूष गुप्ता, प्रांत सह शिक्षण प्रमुख तरुण मित्तल, प्रांत महिला प्रमुखा दिव्य ढूंढारा, प्रांत प्रचार प्रमुख यज्ञ आमेटा, शाहपुरा जिला महिला प्रमुखा पूजा गुर्जर, अजमेर महानगर संयोजक हिम्मत सिंह चौहान, उदयपुर महानगर प्रचार प्रमुखा रेखा सिसोदिया, आसींद जिला संयोजक देवीलाल प्रजापत, कोटा से ललित नामा, कोटा से निहारिका बच्चन, सावर से अनिरूद्ध सिंह, ज्योति चांवरिया, प्रियंका मीणा, दुर्गा शंकर मेघवाल, वीणा कुमारी हाडा, गीत राम शर्मा, अजय कुमार, चंदा राठौर, कविता राठौर, मंजुला शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like