GMCH STORIES

मदर्स डे पर ऑनलाइन कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

( Read 21407 Times)

23 May 20
Share |
Print This Page
मदर्स डे पर ऑनलाइन कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

दिल्ली  पब्लिक स्कूल, उदयपुर ने इस विकट समय में घर में रहने वाले छात्रों के उत्साह को बनाये रखने के लिए कक्षा छ: से दसवीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें  छात्रों ने अपनी कलाकृति की तस्वीर  वेबसाइट पर अपलोड की । अपलोड की गई तस्वीरों का मूल्यांकन  श्री नासिक सोहेल खान एवं श्री दिनकर भारती के द्वारा किया गया एवं कक्षा स्तर पर विजेता घोषित किए गए ।

इस प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार रहे-

कक्षा 10 वीं के विजेता

प्रथम स्थान - देवांगी पंडा XA

द्वितीय स्थान -निशित लुहाडिय़ा XA

तृतीय स्थान- गुनगुन पालीवालXF

 

कक्षा 9 वीं के विजेता

प्रथम स्थान - प्रकृति शर्मा IXF

द्वितीय स्थान -जानकी पारख IXG और श्रेया राव IX F

तृतीय स्थान -इंसिया हुसैन IXA

 

कक्षा 8 वीं के विजेता

प्रथम स्थान- दिवज्योत सिंह  VIIIC

द्वितीय स्थान- प्रीशा अग्रवाल VIIID

 तृतीय स्थान -आयुर्वी सक्सेना VIII F

 

कक्षा 7 वीं के विजेता

प्रथम स्थान- सिद्धान्त लुहाडिया VIIC

द्वितीय स्थान - प्रेक्षा कोठारी VIIB

तृतीय स्थान- मोहम्मद जीशान VII

 

कक्षा छ: के विजेता

प्रथम स्थान-  दिविषा गुप्ता VIA

 द्वितीय स्थान - अक्षय मेहता VIE

तृतीय स्थान- वान्या VID

उपर्युक्त समस्त विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल , प्राचार्य श्री संजय नरवरिया एवं  हेडमास्टर श्री राजेश धाभाई ने  शुभकामनाएं प्रदान की।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like