GMCH STORIES

एम.एम.पी.एस. इंटेक हेरीटेज क्लब के विद्यार्थियों ने पुरातात्त्विक संरक्षण के कार्य का अवलोकन किया

( Read 10683 Times)

20 Feb 20
Share |
Print This Page
एम.एम.पी.एस. इंटेक हेरीटेज क्लब के विद्यार्थियों ने पुरातात्त्विक संरक्षण के कार्य का अवलोकन किया

उदयपुर ।  महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल इन्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट कल्चर एन्ड हेरिटेज (इंटेक) हेरिटेज क्लब के द्वारा पुरातात्त्विक सम्पदा घंटाघर पर संरक्षण एवं जीर्णोद्धार के कार्य का अवलोकन किया तथा उसकी जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम के पश्चात् विद्यालय में इंटेक संयोजक डॉ. बी.पी. भटनागर की अध्यक्षता में सह-संयोजक गौरव सिंघवी तथा प्राचार्य संजय दत्ता की उपस्थिति में विद्यालय की छात्रा मिली कांसल द्वारा बनाए गए घंटाघर के मॉडल एवं उस पर बनाये हुए पावर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन (Power point presentation) द्वारा तथ्यात्मक एवं रूचिकर जानकारी दी।

कार्यक्रम में डॉ. बी.पी. भटनागर ने विद्यार्थियों को इंटेक क्लब से जुडने की प्रेरणा प्रदान की जिससे छात्र कला एवं संस्कृति की में अपना योगदान दे सके।

कार्यक्रम में इतिहासविज्ञ मनवीर सिंह शक्तावत ने पी.पी.टी. द्वारा मेवाड की विभिन्न झीलों के निर्माण व उनकी विशेषताओं से विद्यार्थियों को अवगत कराया तथा यहाँ के महाराणाओं द्वारा विकसित किये गये जल-परिवहन तंत्र एवं जल-संरक्षण के कार्यों एवं वर्तमान म उसकी प्रासंगिकता के बारे में व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम का संचालन आदित्य सिंघवी एवं संयोजन इंटाक प्रभारी श्रीमती प्रतिमा पालीवाल एवं श्रीमती कमला चौधरी ने किया।

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like