GMCH STORIES

चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

( Read 8067 Times)

16 Jan 20
Share |
Print This Page
चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

उदयपुर / पंचायत चुनाव के तहत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक गौरव गोयल ने बुधवार को ग्राम पंचायत बड़गांव के राउमावि और रामावि में स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया।  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बड़गांव, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट (चुनाव) एवं प्रगणक के साथ किए गए निरीक्षण दौरान उन्हें बताया गया कि मतदान केन्द्र पर 12 वार्डों के 9 हजार 227 मतदाताओं के लिए 9 बूथ बनाये गए हैं। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर शौचालयों में पानी की कमी पाई गई। यहां 4 बूथांे पर बिजली के बल्ब या ट्यूबलाईट नहीं मिली वहीं 2 शौचालयों पर ताले लगे हुए पाये गए। निरीक्षण दौरान निर्देश दिए गए कि मतदान दलों के आगमन से पूर्व आवश्यकतानुसार मतदान दलों व मतदाताओं के लिए पानी उपलब्ध कराया जावे तथा जिन कमरों में प्रकाश व्यवस्था सुचारू नहीं है वहां बल्ब या ट्यूबलाईट लगाई जावें। उन्हांेने शौचालयों के ताले खुलवा कर सफाई करवाने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार मतदान बूथों पर मतदाताओं की सुव्यवस्थित पहुंच के लिए वार्ड अनुसार निर्देश पट्टिकाएं लगाने के निर्देश दिए।
भ्रमण दौरान चुनाव पर्यवेक्षक ने बड़गांव के मतदाताओं से भी संवाद किया। इस दौरान अंबादास रंगास्वामी, अनिता रंगास्वामी, भूमिका जैन, सुशील जैन, दिलीप नाथ, कालू नाथ, सिकंदर नाथ, मोतीबाई, रजनी बाई आदि से बात की जिस पर सभी ने बताया कि उन्हें मतदान करने के लिए किसी व्यवक्ति द्वारा डराया धमकाया नहीं गया है, वे भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like