कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में प्रगतिशील मंच (पूर्व विधायक संघ) द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह का नजारा रहा अभूतपूर्व
01 Jul, 2025
उदयपुर । महाराणा मेवाड विद्या मंदिर, अम्बामाता में स्काउट गाइड के प्रथम चरण में प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों के लिए ’’बनी-टमटोला’’ का गठन किया गया। इसकी पहली गतिविधि के रुप में आज नन्हें-मुन्नों ने पौधारोपण किया। बनी - टमटोला का मूल सिद्धांत है सदा मुस्कुराते रहो।