GMCH STORIES

राम मंदिर फैसले ओर झीले भरने की खुशी में नोकाविहार करते सुंदरकांड का पाठ

( Read 18086 Times)

15 Nov 19
Share |
Print This Page
राम मंदिर फैसले ओर झीले भरने की खुशी में नोकाविहार करते सुंदरकांड का पाठ

उदयपुर। नीम फाउंडेशन उदयपुर की ओर से आज फतहसागर झील में नौका विहार करते हुए सुंदरकांड का पाठ किया गया। इस संगीतमयी सुंदरकांड पाठ में नीम फाउंडेशन के सदस्यों सहित सैकड़ों भक्तों ने शिरकत की। 

फाउंडेशन की फाउंडर रोशनी बारोट ने बताया कि नीम फाउंडेशन द्वारा पूर्व में शहर की सभी जिले भरने की कामना को लेकर फतहसागर झील में सुंदरकांड पाठ किया गया था, और अब जब शहर की सारी झीले भर चुकी है तो इस खुशी में आज यह सुंदरकांड पाठ किया गया। रोशनी ने यह भी बताया कि इसके साथ ही एक खुशी और यह भी थी कि जिस तरह सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में अपना फैसला सुनाते हुए राम मंदिर बनाने का निर्णय लिया है उसका पूरे देश ने स्वागत किया है और इसी खुशी को भी जाहिर करते हुए आज संगीतमयी सुंदरकांड पाठ किया गया। 

सुंदरकांड पाठ महाकालेश्वर मंदिर के प्रिंस गंधर्व, रोमित शर्मा, संतोष शर्मा, रणजीत सिंह सरदार, सुमन शर्मा एंड पार्टी द्वारा किया गया जिससे नोकाविहार करते फतहसागर झील में एक आध्यात्मिक वातावरण बन गया। इस दौरान फाउंडेशन के कपिल, अनूप औदीच्य, मोनिका सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like