GMCH STORIES

8 दिवसीय विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 22 सितम्बर से

( Read 6636 Times)

14 Sep 19
Share |
Print This Page
8 दिवसीय विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 22 सितम्बर से

उदयपुर / नगर निगम एवं आयुर्वेद विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आठ दिवसीय विशाल आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 22 सितम्बर से 29 सितम्बर 2019 तक सिटी स्टेशन रोड़ स्थित मीरा सामुदायिक भवन, शिवाजी नगर में आयोजित जायेगा।
नगर निगम महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को जन-जन तक पहंुचाने के उद्देश्य से यह शिविर आम जनता के लिए आयोजित किया जा रहा है। नगर निगम आयुक्त अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगो को भर्ती किया जायेगा उनका निःशुल्क उपचार एवं खाने व रहने की व्यवस्था नगर निगम की ओर से की जायेगी।
शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शिविर मे अर्श (पाईल्स), भगन्दर (फिस्टुला) का क्षार सूत्र विधि किया जायेगा। वहीं कमर दर्द, स्पोंडीलाईटिस, साइटिका, जोइन्ट्स पेन, गठिया पंचकर्म विधि से एवं महिलाओ मे होने वाले रोग श्वेत प्रदर, माहवारी ज्यादा होना, माईग्रेन, थाइराइड, एसीडिटी, मोटापा, डायबिटीज, हाईपर टेंशन, बंध्यत्व निवारण, चर्म रोग एवं सामान्य मौसमी बीमारियों हेतु काढा वितरण किया जाएगा। साथ ही जीर्ण एवं जटिल रोगो के उपचार के साथ ही प्रतिदिन प्रातः 6.30 से 7.30 एव योगाभ्यास व प्रातः 10 से 2 बजे तक फिजियोथेरेपी माध्यम से उपचार किया जायेगा।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक पुष्करलाल चोबीसा ने बताया कि 8 दिवसीय शिविर में रजिस्ट्रेशन हेतु सभी आयुर्वेद औषधालयो में प्रातः 9 से 12 बजे तक पंजीयन कराया जा सकता है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like