GMCH STORIES

संस्कृति रक्षार्थ रक्षा सूत्र कार्यक्रम सम्पन्न

( Read 7189 Times)

16 Aug 19
Share |
Print This Page
संस्कृति रक्षार्थ रक्षा सूत्र कार्यक्रम सम्पन्न

आज संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में संस्कृत भारती द्वारा दि.12अगस्त 2019 सोमवार से 18 अगस्त तक आयोजित संस्कृतसप्ताह के अंतर्गत आज "संस्कृति रक्षार्थ रक्षा सूत्र कार्यक्रम" जगदीश मंदिर  में मध्यान्ह 2  से 4 बजे तक किया गया। 

  कार्यक्रम संयोजक हिमांशु भट्ट ने बताया की "संस्कृति रक्षार्थ रक्षा सूत्र कार्यक्रम"  के अंतर्गत वहाँ आने वाले सभी लोगो तथा विदेशी सैलानियों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधे गए साथ ही संस्कृत दिवस की , रक्षा बंधन पर्व एवं स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामना दी गयी।  साथ ही सभी को आज रक्षा बंधन पर्व पर संस्कृत दिवस की  जानकारी दी गई तथा सभी को संस्कृत दिवस की बधाई देते हुए संस्कृत को दिनचर्या का हिस्सा बनाने व घर में स्वयं व अपने बच्चों को  वेद, श्लोक गीता पाठ आदि  का अभ्यास कराने हेतु आग्रह किया गया ताकि आने वाली युवा पीढ़ी देश की आत्मा संस्कृत का अनुसरण कर सके।

     संस्कृत भारती के महानगर संयोजक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओ ने वहां आये विदेशी सैलानियो को भी रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें संस्कृत दिवस की बधाई दी व इसकी महत्ता बताई ।उन्होंने भी उत्साह दिखाते हुए" हैप्पी संस्कृत डे", "नमो नमः" , "धन्यवाद:" आदि संस्कृत शब्दो का उच्चारण करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। 

इस अवसर पर "संस्कृतं वदतु" नामक पुस्तक का प्रचार भी किया गया तथा वहां संस्कृत गीतो से संस्कृत मय वातावरण बना। 

वहां उपस्थित लोगो ने संस्कृत भारती के इन प्रयासों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए संस्कृत के महत्व को जाना एवं संस्कृत देववाणी है और इसे जीवन में अपनाना चाहिए ।अगर भारत को विश्व गुरु बनाना है तो निश्चित रूप से संस्कृत ही उसका मुख्य आधार है, इन बातों को वहां आते जाते जन समुदाय ने स्वीकार भी किया।

 इस अवसर पर संस्कृत भारती के संजय शांडिल्य, दुष्यंत नागदा, डॉ यज्ञ आमेटा, हिमांशु भट्ट, नरेंद्र शर्मा, लोकेश पांचाल, मंगल जैन, रेखा सिसोदिया, दुर्गा कुमावत , रवि सुखवाल, भगवती शंकर व्यास, सुरेंद्र द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।

  

 अग्रिम कार्यक्रम की जानकारी

डॉ यज्ञ आमेटा ने बताया कि इसी क्रम में  संस्कृत सप्ताह में आगे कल 16 अगस्त शुक्रवार को श्लोक प्रतियोगिता आलोक हिरण मगरी सेक्टर 11 में,

17 अगस्त शनिवार को संस्कृत समूह गीत प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह आलोक विद्यालय पंचवटी में होगा। तथा समापन 18 अगस्त रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ होगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like