GMCH STORIES

NCC कैडेट्स की सेना में डायरेक्ट भर्ती कैसे हो ? कर्नल राठौर

( Read 46020 Times)

14 Jun 19
Share |
Print This Page
NCC कैडेट्स की सेना में डायरेक्ट भर्ती कैसे हो ? कर्नल राठौर

२ राज आर. एंड वी. रेजिमेंट NCC नवानिया के तत्वाधान में तुलसी अमृत सीनियर सेकंडरी स्कूल कानोड़ में  चल रहे दस दिवसीय शिविर में NCC कैडेट्स को भारतीय सेना में भर्ती के लिए एक विशेष वार्ता का आयोजन कराया गया ! उदयपुर अकादमी से आये पूर्वे ग्रुप कमांडर कर्नल एम.अस.राठौर ने बताया कि National Cadet Corps भारतीय डिफेंस फोर्सेज का एक अभिन्न अंग मानी जाती है। NCC स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आर्मी लाइफ जीने का अवसर प्रदान करती है तथा छात्रों की जिंदगी में अनुशासन, नियमितता के महत्व को बताती है। NCC Certificate holder को बहुत सारे फायदे भी है जिनको हम एक एक करके बताएंगे। NCC के सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स अपने स्कूल या इंस्टीटूट के माध्यम से अप्लाई करना होता है। सीनियर विंग के लिए अप्लाई करने के लिए छात्र को नजदीकी NCC यूनिट के कमांडिंग अफसर को दिए गए एप्लीकेशन फॉरमेट में अप्लाई करना होता है। इसके पश्चात स्कूल हेडमास्टर (जूनियर विंग) तथा NCC यूनिट कमांडिंग अफसर (सीनियर विंग) छात्र की एप्लीकेशन को वेरीफाई करते है तथा यह ensure करते है कि छात्र मेडिकल फिट हो।जिस कैडेट के पास NCC Certificate A होता है उसे NCC certificate B में 10 बोनस मार्क्स दिए जाते है।कैडेट के द्वारा NCC सीनियर विंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के कम से कम 75% पीरियड अटेंड किये जाने चाहिए।कैडेट के द्वारा एग्जाम से पहले एक annual training camp /NIC/COC/RDC अटेंड करना अनिवार्य है।NCC C सर्टिफिकेट के लिए कैडेट को NCC B सर्टिफिकेट पास करना अनिवार्य है।NCC C Certificate एग्जाम के लिए NCC Cadet का NCC सीनियर विंग के तीसरे वर्ष (थर्ड ईयर) में होना अनिवार्य है।एकेडेमिक सेशन के दौरान NCC थर्ड ईयर सिलेबस के 75% पीरियड अटेंड करना कैडेट के लिए जरूरी है।कैडेट का एक Annual Training Camp अटेंड करना अनिवार्य है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like