GMCH STORIES

फोरम सेलिब्रेशन मॉल में फायर मॉक ड्रील

( Read 6452 Times)

14 Jun 19
Share |
Print This Page
फोरम सेलिब्रेशन मॉल में फायर मॉक ड्रील

उदयपुर | भुवाणा स्थित फोरम सेलिब्रेशन मॉल में गुरूवार को फायर सेफ्टी पर मॉक ड्रील की गयी, जिसमें किसी आगजनी की आपातकालीन स्थिति में किस तरह से बचाव कार्य किया जाये इस पर अभ्यास किया गया। मॉल की द्वितीय मंजिल पर आग लगते ही सायरन बजा कर सभी को आगाह किया गया एवं सेफ्टी टीम के सदस्यों ने आग वाली जगह पर पहुँच कर अग्निशमन यंत्रों द्वारा आग पर काबू पाया, *ायलों को आग वाली जगह से बाहर निकाल कर उनको कृत्रिम सांस दी एवं उनको स्ट्रेचर पर लिटा कर एम्बुलेन्स तक पहुँचाया। इस दौरान मॉल में उपस्थित दुकानदारों, ग्राहकों एवं अन्य सभी लोगों को आपातकालीन मार्ग से बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया। फिर वहां उपस्थित सब लोगो, स्टाफ, दुकानदारो को किस प्रकार की आग को किस प्रकार काबु किया जाता है इसके बारे में बताया गया। साथ ही फायर एक्युपमेन्ट किस प्रकार से उपयोग करने है और अपनी सेफ्टी कैसे रखनी है यह भी बारिकी से समझाया गया।

फोरम सेलिब्रेशन मॉल के ऑपरेशन हेड ने बताया कि इस मॉक ड्रील में सरकारी विभागों का भी पूर्ण सहयोग रहा जिसमें पुलिस विभाग के थाना सुखेर से एस.एच.ओ. (सी. आई.) डी.पी. दाधीच, एस.एस.आई. सत्यनारायण, हैड कॉन्स्टेबल शान्तिलाल, बीट अधिकारी राकेश एवं श्रवण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑफिस से डॉ. अंकुश गर्ग, डॉ. चिराग त्रिवेदी एवं नगर निगम से अग्निशमन के कार्मिकगणो ने अपनी टीम सहित भाग लिया।

फोरम सेलिब्रेशन मॉल अपने दुकानदारों एवं आने वाले ग्राहको इत्यादि की सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग एवं प्रयासरत रहता है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like