GMCH STORIES

महाराणा प्रताप की 479वीं जयंति पर आयोजित सात दिवसीय समारोह का छठे दिन स्वामी भक्त चेटक की महाआरती कर किया नमन

( Read 5074 Times)

04 Jun 19
Share |
Print This Page
महाराणा प्रताप की 479वीं जयंति पर आयोजित सात दिवसीय समारोह का छठे दिन स्वामी भक्त चेटक की महाआरती कर किया नमन

उदयपुर । वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जयंति समरोह को लेकर छठे दिन मंगलवार को जिले में जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम हुए। मेवाड क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम के साझे में श्रीराम बजरंग सेना मेंवाड के कार्यकर्ताओं ने कृषि महाविद्यालय में स्थापित प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। संस्थापक ख्यालीलाल रजकए गेहरीलालए मेवारामए जमना लाल सुथारए मंजु गंधर्वए महासभा के अध्यक्ष डॉ0 राजेन्द्र सिंह जगत के प्रेमसिंह शक्तावतए कुंदन सिंह मुरोलीए उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडाए दिलीप सिंह बांसीए  कमलेन्द्र सिंह पंवारए चन्द्रवीर सिंह दांतडाए चन्द्रवीर सिंह करेलियाए डॉण् घनश्याम सिंह भीण्डरए कृष्णकांत कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। विश्वहिन्दु परिषद धर्म प्रसार विभाग युवा शंक्ति मंच द्वारा उदयापोल स्थित महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक महापौर चन्द्र सिंह कोठारीए किशन सिंह लोधाए विश्व बंधू ए प्रेम सिंह मदारा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।  
अखाडा प्रदर्शन एवं  चेटक अश्व का किया पूजनरू. बजरंग सेनाए ओम बन्ना संस्थानए श्रीराम स्केटिंग क्लबए राणा प्रताप पूंजा ललितकला अकादमी देवाली द्वारा चेटक चौराहे पर स्थापित अश्व का अश्व पूजनए अखाड़ा प्रदर्शन एवं हेरज अंगेज प्रदर्शन  किए गए। चेटक अश्व पूजनए स्कोन भक्तो द्वारा महाराणा प्रताप गीत मायड थारो पूत कठे की प्रस्तुति एवं ं भव्य अखाडा प्रदर्शन का आयोजन किया गया। राणा पुंजा शस्त्र कला केन्द्र देवाली के गुरू नरेन्द्र सोनी व फतह सिंह राठौडण् के पहलवानो द्वारा तलवारबाजीए मुगधरए चकरी प्रदर्शनए मुंह से वेन खींचना व मुंह से आग के गोले निकाल आमजन को चकित कर दिया। इस अवसर पर चेटक का पूजन कर महाआरती व आतिशबाजी गई शिव सेना के  हरीश श्रीमाली द्वारा 11 महिलाओं को तलवार दे दीक्षा कार्यक्रम हुआ ए वही महिलाओं द्वारा हाथ में तलवार लेकर घूमर किया गया। श्रीराम स्केटिंग क्लब के मंजीत सिंह के सानिध्य में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीतों पर स्केटिंग कर दर्शको रोमांचित कर दिया। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमालीए संरक्षक डॉण् प्रदीप कुमावत थे। अध्यक्षता तेज सिंह बांसी ने की।  कर्णवीर सिंह राठोडए सुनील कालराए आरपी सिंह आंकवाएए मधुबाला सोनी एडवोकेट उदय सिंह देवडाए कमल असवानी सहित शहर के सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।  
आज के आयोजन 5 जून बूधवार को प्रातः 7 बजे लॉयन्स क्लब उदयपुर महाराणाए पतंजलि युवा भारत द्वारा सिटी रेलवे स्टेशन पर हल्दीघाटी की माटी से पर्यटकों का स्वागतए पेंशनर समाज द्वारा पेंशनर समाज भवन सेक्टर 14 महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्टीए सांय 7 बजे भाजपा राणा प्रताप मंडल की ओर से प्रतापनगर स्थित सहकारी उपभोक्ता भण्डार स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like