GMCH STORIES

कोविड-19 के चलते इस वर्ष संस्कृत सप्ताह 2020 का आयोजन ऑनलाइन होगा

( Read 27638 Times)

30 Jul 20
Share |
Print This Page
कोविड-19 के चलते इस वर्ष संस्कृत सप्ताह 2020 का आयोजन ऑनलाइन होगा

संस्कृत को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कृत संकल्पित संस्कृत भारती चित्तोड़ प्रान्त की ओर से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 31 जुलाई 2020 से 6 अगस्त 2020 तक संस्कृत सप्ताह का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है।

संस्कृत भारती के प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ यज्ञ आमेटा ने संस्कृत सप्ताह की योजना बैठक में  विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि संस्कृतभारती, चित्तौड़ प्रान्त द्वारा दिनांक 31 जुलाई, 2020 से 6 अगस्त, 2020 तक ऑनलाइन संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत निम्न ऑनलाइन स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाएगा -

1. योगासन-स्पर्धा ( दि. 31/07/2020)

2. संस्कृतगीत-स्पर्धा (दि. 01/08/2020)

3 संस्कृत संघोष्ठी (दि. 02/08/2020)

4  संस्कृत दिवस (राक्षसबन्धन)- वृक्षारोपण कार्यक्रम व काढ़ा वितरण कार्यक्रम व

100 संस्कृत वदतु पुस्तक का वितरण

5. संस्कृत-कथाकथन-स्पर्धा (दि. 04/08/2020)

6 सुभाषित-स्पर्धा (दि. 05/08/2020)

7 समारोप कार्यक्रम (06/08/2020)

महानगर सम्पर्क प्रमुख हिमांशु भट्ट ने बताया कि उपरोक्त सभी स्पर्धाओं में भाग लेने हेतु निम्न लिंक पर शीघ्र आवेदन करें...

 

"https://forms.gle/SreZnfCMhebY8L7a8"

 

उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओ में भाग लेने हेतु  सभी को दिए गए लिंक के माध्यम से गूगल फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। यह प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग वरिष्ठ वर्ग महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय वर्ग में आयोजित होगी योगासन स्पर्धा में प्रत्येक वर्ग के प्रतिभागी को न्यूनतम तीन योगासन करते हुए संस्कृत में अपना परिचय देकर 3 मिनट का वीडियो भेजना होगा सुभाषित अथवा श्लोक पाठ में प्रत्येक वर्ग के प्रतिभागियों को न्यूनतम 3 श्लोकों का सस्वर वाचन करना होगा वरिष्ठ वर्ग तथा महाविद्यालय वर्ग में नियमावली में दिए गए छंद के आधार पर ही श्लोक स्वीकृत होंगे तथा संस्कृत प्रतियोगिता में कोई भी संसद का गीत प्रस्तुत कर सकते हैं अंक निर्णय सुर लय ताल प्रस्तुति के आधार पर निर्धारित किया जाएगा संस्कृत कथाकथन में लघु कथा को अभिनय पूर्वक प्रस्तुत करेंगे सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी अपनी प्रतियोगिता का वीडियो बनाकर संबंधित प्रतियोगिता के संयोजक को व्हाट्सएप पर प्रतियोगिता के दिन 4:00 बजे तक भेजना होगा सभी वीडियो अधिकतम 3 मिनट के होने चाहिए।

अंत में महानगर प्रचार प्रमुख रेखा सिसोदिया ने संस्कृत भारती के कार्यों को एक नजर में प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्कृत भारती 1971 से आज तक 140000 संभाषण शिविर आयोजित कर चुका है जिसमें 1400000 लोग लाभान्वित हो चुके हैं पत्राचार द्वारा शिक्षण योजना में 124000 लाभान्वित हो चुके हैं सरल संस्कृत परीक्षा में पंजीकृत 125000 छात्र सम्मिलित हुए हैं तथा 300 पुस्तकों का प्रकाशन हुआ है संस्कृत भारती का कार्य विस्तार विश्व के भारत सहित किस राष्ट्रों में हो रहा है सभी राज्य एवं 610 जिलों में 2019 2019 वर्ष में नवंबर मास में दिल्ली में आयोजित विश्व सम्मेलन में 22 देश उपस्थित हुए जिसमें 4281 निधि सम्मिलित हुए लॉकडाउन में अप्रैल 20 से जुलाई 20 के बीच ऑनलाइन वर्गों में लगभग 40000 लोग पंजीकृत हुए एवं संस्कृत संभाषण से लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री देवेंद्र पंड्या, डॉ यज्ञ आमेटा, संजय शांडिल्य दुष्यंत नागदा, चैन शंकर दशोरा, नरेंद्र शर्मा, हिमांशु भट्ट, डॉ कृष्ण कांत, रेखा सिसोदिया, रेणु पालीवाल , अर्चना शर्मा, दुर्गा कुमावत, दुष्यंत कुमावत, महेंद्र सिंह, कुलदीप जोशी आदि योजना के हिस्सा बने।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like