उदयपुर, उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत आने वाली सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार ने विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरा कर जनसंपर्क किया एवं कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करी। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि खेरवाड़ा विधायक डॉ परमार ने सलूम्बर विधान सभा क्षेत्र की पंचायत समिति सेमारी की ग्राम पंचायत चन्दौडा, रठोडा के विभिन्न क्षेत्रों में तूफानी दौरा कर जनसम्पर्क कर कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती रेशमा मीणा के लिए मत एवं समर्थन मांगा।
इस अवसर पर डॉ परमार ने कहा कि मेवाड़ का इतिहास उठा कर देख लीजिए आजादी के बाद से अब तक जितना भी विकास हुआ है उसको पूर्ण करने में कांग्रेस पार्टी का सबसे ज्यादा योगदान है। क्योंकि कांग्रेस की सोच विकास की सोच है इसीलिए हम सभी को एकजुटता के साथ मिलकर इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जीताकर जयपुर भेजना है जिससे क्षेत्र की आवाज विधानसभा में मजबूती से उठाकर क्षेत्र का ओर विकास करवाया जा सके।
जनसमर्क कार्यक्रम में डॉ दयाराम परमार के साथ जिला परिषद सदस्य विजय राम कलासुआ, पंचायत समिति सेमारी के उप प्रधान लालसिंह मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा, शंकर लाल कलासुआ,गजेन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य दिनेश मीणा, हरीश मीणा सहित क्षेत्र के कई पदाधिकारी एवम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।