GMCH STORIES

बेंटयों अनमोल है..... जस्टिस व्यास

( Read 7901 Times)

13 Nov 17
Share |
Print This Page
बेंटयों अनमोल है..... जस्टिस व्यास एस.आई.ई.आर.टी. सभागार में ७ दिवसीय विधिक सेवा सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न हुआ । जिसकी अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम् न्यायाधिपति माननीय श्री गोपाल कृष्ण व्यास ने की । उन्होने अपने उद्बोधन में बताया की बेंटिया अनमोल होती है और समाज में संतुलन बनाए रखने के लिये बेटियों को बचाना आवश्यक है । जो लोग बेंटियों को भार समझते है उन्हे विधिक साक्षरता के माध्यम से समझाया जा सकता है । विधिक सेवा सप्ताह के समापन समारोह में उन्होने अधिक से अधिक लोगों कानूनी जानकारियां दने की अपील भी की । कार्यक्रम के दौरान जिला एवं सैशन न्यायाधीश श्री दैवेन्द्र कच्छवाह, अनुपमा राजीव बिजलानी अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश, श्री छोगाराम दैवासी एडीएम, उदयपुर तथा अशोक कुमार मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मंचासीन रहे । कार्यक्रम के दौरान आलोक स्कूल की छात्राओं ने कन्या भ्रुण हत्या को रोकने के लिये नाटक के माध्यम से एक बहुत अच्छा संदेश भी दिया । लोगों की भीड व उत्साह कार्यक्रम के दौरान देखते ही बनता था । इस अवसर पर महिला कानून एवं अधिकार पुस्तक का विमोचन भी किया गया । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के पूर्णकालिक सचिव श्री प्रमोद बंसल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेवा परमोधर्म को विधिक सेवा से जोडते हुए विधिक सेवा को भी महत्वपूर्ण बताया । उन्होने बताया कि विधिक सेवा का यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति कानूनी रूप से जागृत नहीं हो जाता । कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह एवं कन्या भ्रुण हत्या, बेटी बचाओं बेटी पढाओं का संदेश देते हुए आलोक स्कूल, गुरू नानक पब्लिक स्कूल सेक्टर,४, देवाली राजकीय वद्यालय एवं भारत स्काउट गाईड के छात्र छात्राओं द्वारा एक बडी रेली को माननीय न्यायाधिपति श्रीमान गोपाल कृष्ण व्यास द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मोबाईल वेन के नेतृत्व में जन जागरूकता के लिये रवाना किया गया । महिला अधिकारिता विभाग की और से उप निदेशक श्रीमती रश्मि कौशिश ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी । इस अवसर पर बार अध्यक्ष महेन्द्र नागदा, राजकीय अभिभाषकगण, पैनल अधिवक्तागण, जिला विधिक चेतना समिति के सदस्य, एवं बडी संख्या में पैरालीगल वोलियन्टर उपस्थित रहे । इस अवसर पर माननीय न्यायाधिपति के कर कमलो द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर के पैरालीगल वोलियन्टर एवं कार्मिक संतोष कुमार मेनारिया को श्रेष्ठतम सेवाओं हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like