GMCH STORIES

रात भर बही भक्ति की सरिता, श्रद्धालुओं ने लगाया गोता

( Read 19231 Times)

29 May 16
Share |
Print This Page
उदयपुर / जय श्री श्याम मित्र मण्डल, उदयपुर में भव्य आठवां वार्षिक संकीर्तन महोत्सव में शनिवार रात्रि भजन सरिता बही जिसमें हजारों भक्तों ने डुबकियां लगाकर भक्ति एवं पुण्य का लाभ लिया। भजन संध्या का आगाज स्वप्रज्जवलित अखण्ड ज्योत एवं महाआरती से हुआ। श्याम दरबार के साथ ही यहां पर स्थित ’’जीवन दाता हनुमानजी‘‘ की प्रतिमा का भी ओमप्रकाश यादव द्वारा मनमोहक नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। पुजारी मदनजी आमेटा ने पूर्ण विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार घण्टा घडियाल, शंखनाद, ढोल, नगाडों से प्रभु की महाआरती की। मेवाड धरा के पावन धाम गोगला, झाडोल श्री आद्यशक्ति माताजी के मन्दिर के मुख्य पुजारी प्रकाशजी दवे के द्वारा अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की गई। भजनों की सरिता में बालक ही नहीं युवा एवं बूढे भी खूब नाचे। भजन संध्या का आगाज बिन्दु भाई ने अपने भजनों से किया।
अध्यक्ष राजेश साहू व अनिल साहू के अनुसार अनवरत अखण्ड ज्योत चली जिसमें भक्तों ने भी आहुतियां दी। ट्रस्टियों की देखरेख में आगुंतकों के ललाट पर चंदन, कंकु एवं अक्षत का टीका लगाया गया। श्याम दरबार में भक्तों से भी अनवरत छप्पन भोग समेत अन्य सामग्री की आहुतियां पदराई गई।
महामंत्री राजेश कुमार दया ने बताया कि मंच शिल्पी मुकेश शर्मा द्वारा मंच का निर्माण किया। श्याम दरबार उपवन के २५ फीट ऊंचे मंच पर १५ फीट ऊंचाई पर बनाए प्लेटफार्म पर श्याम दरबार सजाया गया। मंच के सामने ६ फीट चौडा तथा २५ फीट लम्बा रेम्प बनाया गया। इस रेम्प पर गायकों ने नाचते गाते हुए स्वर लहरिया बिखेरी।

शीश पधारा दिल्ली से श्री श्याम दरबार में इस बार मुकेश शर्मा के साथ दिल्ली श्याम दरबार से पधारे बाबा के शीश को भव्य रूप में यहां श्याम दरबार में विराजमान किया गया।। रजत-स्वर्णाभूषणों, हीरे-मोती, माणिक्य, नवरत्नों एवं देश विदेश से आये ताजा पुष्पों से श्रृंगारित किया गया। महाप्रसाद वितरण श्री श्याम प्रभु के दरबार में उनके प्रिय भोज चूरमा, मक्खन, खीर, पंचामृत, पान के बीडे, हर प्रकार का सूखा मेवा, फल फ्रूट के साथ छप्पन हर प्रकार के मिष्ठान एवं छप्पन भोग महाप्रसाद अर्पित किय गया। प्रसाद वितरण समित की देखरेख में सभी भक्तजनों को दर्शन के समय प्रसाद रूपी प्रभावना वितरित की गई।
यह भजन संध्या हर आम एव ंखास के लिए पूर्णतया निःशुल्क रही। आगुन्तक श्रद्धालुओं के लिए यहां पर निःशुल्क चाय, छाछ, पोहा, नुक्ती तथा दाल बाटी की महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम के शुरू में अतिथियों एव प्रमुख लोगो का सम्मान भी किया गया।
श्याम प्रभु रीत अनुसार प्रथम पूज्य गणपति-सालासर हनुमान महादेव एव ंश्याम खाटू श्याम नरेश की पूजा आह्वान एवं महाआरती से संध्या का प्रारम्भ हुआ। गायक श्री श्री रोहित गोपालजी, गायक एवं मंच संचालक सन्तोष गौतम, बरसाना का अंकित खण्डेलवाल, उदयपुर की केमिता राठौड एवं दिल्ली का देव म्युजिकल ग्रुप जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरि, खाटू धाम विराजत अनुपम रूपधरे...........
दिल्ली के सन्तोष गौतम द्वारा अब ८०० से भी अधिक भजनों की एलबम प्रकाशित हो चुकी है। आज उन्होंने हनुमानजी माताजी, भोलेनाथ एवं श्याम बाबा पर ............
श्याम को याद ना आये, चाहे श्याम को याद ना आये
हमें तो खाटू जाना जी बुलावा आये या ना आये।
सांवरिया जब मेरे साथ है मुझे डरने की क्या बात है........
अनोखी झांकी निराली प्यारी झांकी यारा खाटू वाला श्याम
गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
श्री श्री रोहित गोपालजी ने एक के बाद एक भजनो की लडी लगा दी उन्होंने नानी बाई रो मायरो, भूला भूले रे बनवारी आ गई फागन की रमझोड......, बिछड आयी तो......., सुन ले मां अंजनी के ला ला.........।
श्याम भक्त लोकेश पण्डियार ने बताया कि बरसाना के अंकित खण्डेलवाल द्वारा खाटू में तुम ही आए संसार के लिए हम भी चौखट में आये परिवार के लिए............., कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे है आणो........., मारा बाबा हनुमान ऐसा कर दो, माने में धनु तुम्हारा ध्यान........, मैने झोली फैला दी कन्हैया, अब खजाना तू प्रेम का लुटा दें.........।
देर रात तक चली भजन संध्या में भक्तों ने नाच गाकर झूम झूम कर हाथ लहरा तालियां बजाई, ठुमके लगाये। बाबा के जयकारे खाटू नरेश जी की जय-हारे के सहारे की जय लख दाता की जय। तीण बाण धारी की जय से मण्डी को गुंजायमान कर दिया। खाटू श्याम एवं हनुमान आरती से संध्या का समापन हुआ।
अध्यक्ष राजेश साहू, अनिल साहू, ओमप्रकाश साहू, विजय साहू, राजेश कुमार दया, लोकेश पण्डियार, गिरिराज पण्डियार, दीपक खण्डेवाल, रवि गुप्ता, राजेश मंगरूण्डिया, नवीन झिलानी, राजकुमार दया, उदयलाल नैणावा, रामलाल रेगा, प्रभुलाल नैणावा, पुष्कर आसरमा, रघुनाथ पण्डियार, शिवशंकर आसरमा, दीपक गहलोत, लविश साहू आदि अनेक श्याम भक्तों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like