प्रथम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कल 30 स्कूलों की 50 से अधिक टीमें भाग लेगी
( Read 7169 Times)
23 Apr 15
Print This Page
उदयपुर रोटरी क्लबहेरिटेज द्वारा आगामी 25 अप्रेल शनिवार को एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय निःशुल्क वृह्द प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के 30 स्कूलों की करीब 50 टीमें भाग लेगी।
क्लबअध्यक्ष दीपक सुखाडिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों में से 6 टीमें फाईनल में पहुंचेगी, लेकिन फाईनल तक पंहुचने से पूर्व उन्हें 5 राउण्ड से हो कर गुजरना होगा। प्रथम तीन टीमों के सभी प्रतिभागियों को टेबलेट व स्कूल को ट्राफी प्रदान की जाएगी। सामान्य ज्ञान पर आधारित इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। सभी प्रतियोगी टीमें स्कूलों की ओर से भेजी जाएगी।
सचिव संजीव जोधावत ने बताया कि प्रतियोगिता का क्वज मास्टर कलकत्ता से आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान अभिभवक एंव जनता के लिए भी प्रश्न एंव पुरूस्कार रखे गये है। प्रतियोगिता के स्पोन्सर चन्द्रा टोयोटा, रॉयल मनामा मोटर्स, अर्थ डायग्नोस्टिक एंव राहत हॉस्पीटल है।
This Article/News is also avaliable in following categories :