GMCH STORIES

कलक्टर - एसपी ने आयोजन स्थल पर ली बैठक, तैयारियों का जायजा 

( Read 6711 Times)

12 Oct 25
Share |
Print This Page
कलक्टर - एसपी ने आयोजन स्थल पर ली बैठक, तैयारियों का जायजा 

 झीलों की नगर उदयपुर में आगामी 14 एवं 15 अक्टूबर को होने वाली विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने रविवार को आयोजन स्थल होटल मेरिएट पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस कांफ्रेंस में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, राज्यों के पर्यटन मंत्री, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारी भाग लेंगे। कांफ्रेंस में प्रदेश का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। 

जिला कलक्टर श्री मेहता एवं एसपी श्री गोयल रविवार दोपहर बड़ी मार्ग पर स्थित होटल मेरिएट पहुंचे। वहां दोनों ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच ने कांफ्रेन्स में भाग लेने के लिए पधार रहे विभिन्न अतिथियों के स्वागत, आवास, भोजन आदि की व्यवस्थाओं, आयोजन स्थल पर बैठक व्यवस्था, ब्रांडिंग आदि के संबंध में फीडबैक लिया। जिला कलक्टर ने होटल प्रबंधन से भी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने इंडिया ट्यूरिज्म डवलपमेंट कॉरर्पोरेशन लिमिटेड के पदाधिकारियों से भी कार्यक्रम की व्यवस्था के बारे में विस्तृत चर्चा की। 

जिला पुलिस अधीक्षक श्री गोयल ने वीवीआईपी के लिए सुरक्षा इंतजाम, आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने एयरपोर्ट के साथ-साथ आयोजन स्थल पर ही मेहमानों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क एवं मेडिकल टीम नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही आयोजन स्थल तक सड़क मार्ग को दुरूस्त करने और आकर्षक बनाने के निर्देश यूडीए को दिए। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी जितेंद्र ओझा, युडीए आयुक्त राहुल जैन, बड़गांव एसडीएम सुश्री लतिका पालीवाल, , पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना, जिला रसद अधिकारी मनीष भटनागर, उपनिदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा, एसीएमएचओ डॉ रागिनी, निगम अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, कजरी महाप्रबंधक कमलेश वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like