उदयपुर। द इंडस एंटरप्रेन्योर्स उदयपुर चैप्टर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपनी वार्षिक आम सभा ट्री ऑफ लाइफ अमारा में आयोजन किया गया, जो क्षेत्र में उद्यमिता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।
इस अवसर पर चैप्टर के सदस्य, उद्यमी और प्रमुख हितधारक मौजूद थे। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष संदीप बापना ने संगठन की 2024-25 की बैलेंस शीट प्रस्तुत की और वर्षभर की गतिविधियों और उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए समुदाय के योगदान को सराहा।
समारोह में विगत सत्र में किये गये कार्यो के फलस्वरूप चंद्रजीत सिंह राठौड़, कुशल चंद जैन, जयदीप सिंह छाबड़ा, डॉ. योगेश पारीक, निमिषा तिवारी, नीतिका टलेसरा, आदित्य शाह, अजयराज आचार्य, अंकित टलेसरा, दीपेश कोठारी, धीरेज जैन, हितेश गांधी, कविश गुप्ता, मनीष गोधा, परिक्षित टलेसरा, ऋषभ वर्डिया, संदीप सिंघवी, उत्कर्ष रुस्तगी, विकास श्रीमाली, विनय राठी, नितिन गट्टानी, कशिश सोनी को सम्मानित किया गया।
इस वर्ष की सभा ने टाई उदयपुर के कार्यक्रम द यंग एन्टरप्रिन्योर की भी उपलब्धि को सराहा गया। उदयपुर की छात्र टीम द जापा स्टोर अर्शिया चौधरी, ऋद्धिमान सिंघवी और ईशान तलेसरा ने टाई यंग एन्टरप्रिन्योर ग्लोबल पिच प्रतियोगिता 2025 में भाग लेकर दो प्रतिष्ठित वैश्विक सर्वश्रेष्ठ निष्पादन पुरस्कार,सर्वश्रेष्ठ एलिवेटर पिच पुरस्कार जीते।
यह पहली बार है जब उदयपुर की छात्र टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर द यंग एन्टरप्रिन्योर फाइनल्स में मान्यता प्राप्त हुई है। यह शहर को युवा नवाचार का नया केंद्र बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।
निवर्तमान अध्यक्ष संदीप बापना ने कुछ घोषणाएँ कीं, जिनमें उदयपुर के स्कूली छात्रों, कॉलेज छात्रों, महिला उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की बात शामिल थी, ताकि उन्हें मार्गदर्शन (मेंटोरिंग) और फंडिंग के अवसर प्रदान किए जा सकें।
अंकित तलेसरा को वर्ष 2026-28 के लिए अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया,साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्यों की भी नियुक्ति की गई, जो संगठन को नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे।
कार्यकारिणी में संदीप बापना, अंकित तलेसरा, राहुल जिंगर (कार्यकारी निदेशक), कशिश सोनी (चेप्टर मैनेजर), मनीष गोधा, आदित्य शाह, विनय राठी, हितेश गांधी, दीपेश कोठारी, परिक्षित टलेसरा, ऋषि कोठारी,विशेष आमंत्रित सदस्यों में ऋषभ वर्डिया, उत्कर्ष रुस्तगी, धीरज जैन, अजयराज आचार्य, चंद्रजीत राठौड़, हसीना चक्कीवाला, शिल्पा लोढ़ा को शामिल किया गया है।