GMCH STORIES

महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड २०१९-२२ (ISA)

( Read 8861 Times)

07 Sep 19
Share |
Print This Page
महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड २०१९-२२ (ISA)

उदयपुर।  ब्रिटिश कॉउंसिल, यूके द्वारा अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक गतिविधियों के उन्नयन एवं वैश्विक स्तर पर मान्य नवाचारों को पूर्ण विश्व में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों तक पहुँचाने हेतु कई कार्यक्रम प्रायोजित है। इसी क्रम में इस वैश्विक स्तर की संस्था का शीर्ष सम्मान ’’इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड (ISA)‘‘ है।

    महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल ने इस महत्वाकंाक्षी कार्यक्रम में लगातार दूसरी बार भाग लिया जिसमें विद्यार्थियों ने विदेशों में स्थित संस्थानों के साथ साझा कार्यक्रम किये तथा उनके परिणाम स्वरूप लाभाविंत हुए। कार्यक्रम में श्री मकबूल अहमद अब्बासी विभागाध्यक्ष कला विभाग द्वारा एडिलेट स्कूल ऑफ आर्टस, ऑस्ट्रेलिया के साथ आर्टिसटिक एक्सप्रेसन एक्रोस बाउंड्रीस, डॉ. आनन्द जोशी, पूर्व विभागाध्यक्ष संगीत विभाग द्वारा डीपीएस मॉर्डन पब्लिक स्कूल, दोहा कतर के साथ फ्यूजन ऑफ ईस्ट विथ मीडल ईस्ट एवं श्रीमती छवि अग्रवाल, काउंसलर द्वारा जर्मनी के स्कूल के साथ माईंडफूलनेस अप्रेजल एक्रोस कलचरस जिसमें  क्रमशः कला, संगीत एवं व्यावहारिक विज्ञान के विषयों पर साझा कार्यक्रम कर विद्यार्थियों ने अपने ज्ञान का आदान प्रदान किया जिसमें साझेदार विदेशी संस्थाओं के शिक्षक एवं अभिभावको की भी भागीदारी रही।

    इसके अतिरिक्त वैश्विक आयामों के आधार पर चार विषयों पर विद्यालय में विशेष अध्ययन कर उनके परिणाम संगोष्ठी के माध्यम एवं विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया। जिसमें श्रीमती विभा शर्मा द्वारा रिफेल्कशन्स ऑन डेमोक्रेटिक गर्वनेन्स, श्रीमती चित्रा शर्मा एवं शबा शोकत द्वारा ई-वेष्ट हेवोक, श्रीमती प्रतिमा पालीवाल एवं श्रीमती कमला चौधरी द्वारा डाईर्वस आरकेटेक्चर एवं सोजी सेम्यूल द्वारा क्लाईमेट अडर स्क्रूटनी विषयक विषयों पर विभिन्न देशों की जानकारी विद्यार्थियों द्वारा एकत्र करवा कर परियोजना का क्रियान्वयन किया गया। उक्त सभी गतिविधियों के प्रमाण, उनके महत्व एवं विद्यार्थी वर्ग में वैश्विक जागृति के आयामों का ब्रिटिश कॉउंसिल द्वारा गहन मूल्यांकन किया गया जिसमें विद्यालय द्वारा प्रेषित कार्यक्रमों के प्रमाणों पर उच्च श्रेणी के कार्यक्रम संपादन की विशेष टिप्पणी के साथ शत् प्रतिशत अंक प्रदान किये गये तथा विद्यालय को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड २०१९-२२ से नवाजा गया। उक्त उपलब्धि के विद्यालय को दूसरी बार प्राप्त होने पर प्राचार्य श्री संजय दत्ता ने संयोजक श्री शेखर कुमार, सभी प्रभारी अध्यापकों, विद्यार्थियों एवं को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like