GMCH STORIES

लोकसभा आमचुनाव 2019 मतगणना को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

( Read 5569 Times)

18 May 19
Share |
Print This Page
लोकसभा आमचुनाव 2019  मतगणना को लेकर प्रशिक्षण आयोजित

उदयपुर / लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर समस्त मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दो चरण में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।

पहले चरण में नगर निगम के सुखाडिया रंगमंच में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्रभारी रामजीवन मीणा एवं सहायक प्रभारी महामाया प्रसाद चैबीसा ने ईवीएम के मतगणना दलों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया। वही दूसरे चरण में पोस्टल बेलेट के मतगणना दलों का प्रशिक्षण जिला परिषद सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर की उपस्थित में हुआ। श्री बुनकर ने सभी एआरओ सहित संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को मतगणना व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मतगणना के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आरओ सेल व सांख्यिकी प्रकोष्ठ की ओर से मौजूद अधिकारियों एवं स्टाफ ने भी आवश्यक जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर गिर्वा एसडीएम लोकबंधु, सहायक निदेशक (लोकसेवाएं) दीपक मेहता, एनआईसी के तकनीकी अधिकारी जितेन्द्र वर्मा, मजहर हुसैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like