GMCH STORIES

तीन दिवसीय ‘‘पिछोला-2019’’ का दूसरा दिन

( Read 10819 Times)

20 Feb 19
Share |
Print This Page
तीन दिवसीय ‘‘पिछोला-2019’’  का दूसरा दिन

उदयपुर  / भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के संघटक भूपाल नोबल्स पी.जी. महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ’’पीछोला-2019’’ के दूसरे दिन का शुभारंभ मुख्यअतिथि जनजाति विवि के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी, कोटा ओपन विवि के कुलपति प्रो. अशोक शर्मा, विवि अध्यक्ष प्रो. जीवन सिंह राणावत, प्रो.के.के. गोस्वामी, ने किया। प्राचार्य डॉ. रेणू राठौड ने बताया कि देर रात तक चले सांस्कृतिक समारोह में मंगलवार को डांसा, ड्रामा, गीत संगीत, कैटवॉक, फैशन शो कर स्टेज पर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा वही कालबेलिया नृत्य, गवरी नृत्य पर छात्र छात्राओं ने भव्य प्रस्तुतिया दी तो , मोनो एक्टिंग व नृत्य नाटिका में  बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पर्यावरण संरक्षण का संदेश लिए प्रस्तुतिया दी। संयोजक डॉ. रितू तोमर ने बताया कि अपनी विशिष्ठ गायन शेली सोशल मीडिया पर पन्नाधाय के बलिदान को जीवंत करने वाली नेहा वैष्णव ने उक्त गीत को गाकर भाव विभोर कर दिया। अतिथियों द्वारा पहले दिन होने वाली प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को कुलसचिव डॉ. रघु वीर सिंह चौहान ने सम्मानित किया।  

ये रहे परिणाम:- अधिष्ठाता प्रो. रेणु राठौड ने बताया कि फैन्सी ड्रेस में विजय सिंह प्रथम, सोयल मोहम्मद द्वितीय, ललित माली तृतीय, सोलो सोंग में चक्रधर सिंह प्रथम, धिरेन्द्र पण्ड्या द्वितीय, अनिता राठौड तृतीय, स्पोट सिंगिग में प्राची जैन प्रथम, अनिता राठोड द्वितिय, उष्मीता तृतीय, ग्रूप सोंग फोक में अनिता राठोड, सोनाली सोनी, आशिता पारीख प्रथम , पायल राव, ईशा व्यास, चारू मति सिंह राव, नेहा शर्मा द्वितिय, अवीनाश् नागदा, भेरू रेबारी, गौरव कुमावत, उशमीता लौहार तृतीय, वेस्टन ग्रूप डांस में विशाल सिंह एण्ड पार्टी प्रथम, कोमल चौहान एण्ड पार्टी द्वितिय, चारू मति सिंह पार्टी तृतीय स्थान पर रहे। 

कार्यक्रम अधिष्ठाता प्रो. रेणु राठौड एवं कार्यक्रम संयोजिका प्रो. रितु तोमर एवं डॉ. संगीता राठौड़, डॉ. सरला शर्मा, अधिष्ठाता वाणिज्य संकाय डॉ. अभय जारोली एवं   सह-अधिष्ठाता डॉ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like