GMCH STORIES

आईईएसओ में ं रेजोनेंस उदयपुर के अंशुल चौधरी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम

( Read 16948 Times)

16 Feb 19
Share |
Print This Page
आईईएसओ में ं रेजोनेंस उदयपुर के अंशुल चौधरी राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम

 उदयपुर। जियोलाजिकल सोसाइटी ऑ$फ इंडिया द्वारा आयोजित इंटरनेशनल अर्थ साइंस ओलिंपियाड (आईईएसओ)  परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम 14 फरवरी को घोषित किया गया। इसमे रेजोनेंस उदयपुर अध्ययन केंद्र के नियमित छात्र अंशुल चौधरी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके राज्य एवं संस्थान का नाम रोशन किया है। देशभर से चयनित कुल 38 विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थी रेजोनेंस के हैं। इसमें  अंशुल चौधरी (रैंक -1),   टीस्ता सोलंकी (रैंक-12), भावेश मालवीय (रैंक-18), उद्धव जैन (रैंक-21), हिमांक बोहरा (रैंक-31) एवं साकेत अग्रवाल (रैंक-31) उदयपुर  स्थित अध्ययन केंद्र के नियमित विद्यार्थी है।

इसी प्रकार राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम चरण के परिणाम भी घोषित हुए जिसमें रेजोनेंस उदयपुर केंद्र की कोमल गुप्ता ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उदयपुर जिले से चयनित कुल 24  विद्यार्थियों में से 22  रेजोनेंस के हैं जो कि सम्पूर्ण परिणाम का 92  प्रतिशत अंश है। सामान्य श्रेणी में 2  विद्यार्थियों ने शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किया है। कोमल गुप्ता ने रैंक-1 एवं दीप बोलिया -रैंक-10 प्राप्त किया। अनुसूचित जाति श्रेणी में विद्यार्थी ध्रुव विरमल ने रैंक- 5 प्राप्त की है। 

शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में रेजोनेंस के उपाध्यक्ष आयुष गोयल ने बच्चों को सलाह देते हुए कहा कि वह सफलता पर अति उत्साही न हो और असफलता पर ज्यादा विचलित न हों। अति उत्साही भी कभी-कभी मार्ग भटक जाता है तो असफल भी कभी-कभी तनाव के चलते अनैतिक कदम उठा लेता है जबकि यह तो जीवन की शुरूआत होती है और सफलता असफलता से तो जीवन में पग-पग पर सामना करना पड़ता है। कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी बच्चों को सफलता नहीं मिलती है लेकिन इससे उन्हें यह नहीं समझना चाहिए कि उनका जीवन खत्म हो गया है। कोचिंग संस्थानों के दबाव के चलते अक्सर बच्चों द्वारा आत्महत्याएं जैसे कदम उठाने पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह गलत तथ्य है, इससे कोचिंग संस्थानों को बदनाम किया जाता है जबकि बच्चों पर दबाव कई तरह के होते हैं जिनमें उनके परिजनों की अपेक्षाएं और आकांक्षाएं भी होती हैं।

अंशुल चौधरी और कोमल गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुओं को देते हुए कहा कि अगर आप कक्षा के रेगुलर विद्यार्थी हैं और कड़ी मेहनत करते हैं तो टॉपर बनना कोई मुश्किल काम नहीं है। इस अवसर पर कोमल के माता-पित भी मौजूद थे।  

प्रबंध निदेशक आर. के. वर्मा ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए देते हुए अगले चरण के लिए अग्रिम शुभकामनाए दी और बताया कि सभी चयनित विद्यार्थी जियोलाजिकल सोसाइटी ऑ$फ इंडिया के द्वारा आयोजित द्वितीय चरण के लिए मई माह में बंगलुरु में तीन सप्ताह के कैंप में भाग लेंगे, जिसके अंत में 4 विद्यार्थी चयनित होंगे जो साउथ कोरिया में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि अंशुल चौधरी, भावेश मालवीय, उद्धव जैन एवं साकेत अग्रवाल कक्षा सात से रेजोनेंस उदयपुर के नियमित छात्र हैं और समस्त प्रतियोगी परीक्षाओ में भाग लेकर सफलता प्राप्त करते रहे हैं। गत कई वर्षो से रेजोनेंस उदयपुर के विद्यार्थी न केवल (आईईएसओ) में बल्कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करके सफलता प्राप्त कर रहे हैं। गत वर्ष छात्र वैभव खातिर ने (आईईएसओ) के अंतिम चरण में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का  प्रतिनिधित्व कर रजत पदक प्राप्त किया था।

प्रेसवार्ता में उदयपुर स्टडी सेंटर हेड नितिन सोहाने, सेंटर मैनेजर अरूण श्रीमाली, जूनियर डिविजन हेड़ शुभम गालव, अनिल गौतम, प्रशांत चौयल, सना अंजुम, मोहम्मद समीर, चंद्रेश जैन, लेखा गुप्ता, प्रियंका पाटील भी उपस्थिति थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like