GMCH STORIES

प्रशिक्षिकाओं ने सीखी ज्ञानशाला संचालन प्रक्रिया

( Read 2805 Times)

11 Aug 18
Share |
Print This Page
प्रशिक्षिकाओं ने सीखी ज्ञानशाला संचालन प्रक्रिया उदयपुर। मेवाड स्तरीय ज्ञानशाला प्रशिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला महाप्रज्ञ भवन में हुई। अध्यक्षता मेवाड कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने की।
मेवाड अंचल की प्रभारी रितु धोका ने बताया कि मेवाड के विभिन गांवो से १२८ प्रशिक्षिकाओ को चितौड से आये राष्ट्रीय मोटिवेटर रमेश मेहता एवं प्राचार्य गायत्री मिश्रा ने छोटे-छोटे उदाहरणों से ज्ञानशाला संचालन की प्रक्रिया को प्रशिक्षिकाओं के समुख रखा। शब्दों से स्वागत कॉन्फ्रेंस महामंत्री भूपेन्द्र चोरडिया ने किया। धोका ने ज्ञानशाला गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। संचालन क्षेत्रीय प्रभारी सपना कोठारी व अंजना गोखरू ने किया। कॉन्फ्रेंस मंत्री दिनेश हिंगड ने आभार व्यक्त किया। सहसंयोजिका रेणु छाजेड, नीतू बाबेल, सुनीता बैंगानी, साधना चोरडिया ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस के संरक्षक इन्दरमल हिंगड, धर्मीचंद मुणोत, प्रभाकर नेनावटी, रोहित चौधरी, महेंद्र ओस्तवाल, प्रकाश सुतरिया, रोशन पितलिया, लक्ष्मीलाल गांधी, नवीन बागरेचा, भगवती लाल चपलोत, कुलदीप मारु, प्रकाश कावडया, महावीर भलावत व बलवंत रांका एवं सभाध्यक्ष निर्मल गोखरू, मंत्री अशोक सिंघवी, सुनील दक, आनन्दबाला टोडरवाल, अभिषेक कोठारी, विमल पितलिया व अनिल सिंघवी, अशोक हिंगड, प्रमिला गोखरू, मैना कांठेड आदि उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like