भीलवाड़ा में आज इतिहास रचने जा रही जादूगर आंचल, 121 ताले बांधकर आग से निकलेगी जिंदा बाहर
26 Oct, 2025
उदयपुर। शहर में फिल्मसिटी निर्माण को लेकर पिछले कुछ वर्शो से चलायें जा रहे अभियान के तहत राजस्थान फिल्मसिटी संघर्श समिति ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय ने राजस्थान के मख्ुय सचिव को पत्र लिखकर इस विषय पर १० दिनों में एक्षन लेकर उसकी रिपोर्ट प्रधानमंत्री कार्यालय को देने को कहा है।